पटना. कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर स्थित ऑटो स्टैंड के पास रविवार को अनियंत्रित वैगन-आर कार ने स्कूटी सवार महिला और उनकी बेटी को टक्कर मार दी. हादसे में महिला का पैर कार के पहिये के नीचे फंस गया. स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए कार को बीच सड़क पर पलट कर महिला को बाहर निकाला.जानकारी के अनुसार, आरएमएस कॉलोनी निवासी कंचन देवी अपनी 18 वर्षीया बेटी के साथ स्कूटी से जा रही थीं. तभी अचानक पीछे से आयी तेज रफ्तार वैगन-आर कार ने टक्कर मार दी. धक्का लगते ही दोनों गिर पड़ीं. हादसे में कंचन देवी का पैर टूट गया और सिर पर भी गंभीर चोट आयी, जबकि उनकी बेटी लाडली को भी चोटें आयी. दोनों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कार चालक मौके से फरार
इधर, घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी और करीब आधे घंटे तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही. लोगों ने घटना का वीडियो और फोटो भी बना लिया. इस दौरान कार चालक और उसके साथ बैठा युवक फरार हो गया. बाइपास ट्रैफिक थानेदार नीरज कुमार ठाकुर और कंकड़बाग थानेदार अभय सिंह ने बताया कि थाने में अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. घायल मां-बेटी का जीरो माइल के पास एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक व चालक की तलाश की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

