पटना : छिटपुट घटनाओं को छोड़कर पटना नगर निगम (पीएमसी) के लिए रविवारको चुनाव शांतिपूर्ण रहा और करीब 46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मुंगेर नगर निगम के एक वार्ड (वार्ड नंबर 32) के अलावा कटिहार जिले में बारसोई नगर पंचायत के 17 वार्डों में मतदान हुआ. राज्य चुनाव आयुक्त एके चौहान ने यहां संवाददाताओं से कहा, पटना नगर निगम के लिए रविवार के चुनाव में शाम पांच बजे तक करीब 46 प्रतिशत मतदान हुआ. बारसोई नगर पंचायत में 71 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि मुंगेर नगर निगम के वार्ड नंबर 32 में 62 प्रतिशत मतदान हुआ.
बिहार की राजधानी पटना में नगर निकाय चुनाव के तहत 75 वार्डों के लिये वोटिंग सुबह सात बजे से ही शुरू हुई थी. इस दौरान कई मतदान केंद्रों पर सुबह में वोटिंग शुरू होने से पहले ही इवीएम खराब होने की भी बात सामने आयी. वार्ड नंबर 43 के बूथ संख्या 14 पर पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे. हालांकि केंद्र का इवीएम खराब होने से सुशील मोदी को इवीएम के ठीक होने का इंतजार करना पड़ा. इन सबके बीच सुबह के 9 बजे तक 15 फीसदी वोटिंग हुई थी जो दोपहर के एक बजे तक 35 फीसदी तक आ पहुंचा.
पटना में राज्यपाल रामनाथ कोविंद, लालू यादव के परिवार समेत कई वीआइपी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया. लालू वेटनरी कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर अपनी पत्नी राबड़ी देवी और बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के साथ वोट डालने पहुंचे. जबकि पटना से सटे दानापुर के वाल्मीचक में वार्ड संख्या- 10 के बूथ 15 व 16 की मतदाता सूची में कई मतदाताओं के नाम नहीं रहने पर वोटर भड़क गए. वोटरों के बीच हुए हंगामे के बाद दो पक्षों की भिड़ंत भी हुई. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया. स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
लालू प्रसाद ने किया मतदान
पटना नगर निगम के लिए रविवार को होनेवाले मतदान में राजद प्रमुख लालू प्रसाद अपने परिवार के साथ मतदान करने वेटनरी कालेज ग्राउंड पहुंचे. यहां वह वार्ड संख्या चार के वार्ड पार्षद के वार्ड पार्षद के निर्वाचन के लिए मतदान किया. उनका परिवार वार्ड संख्या चार के बूथ संख्या 18 पर मतदान किया. उनके साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बड़े बेटे व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव भी मतदान करने पहुंचे. मतदान के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि वह इस उम्मीद के साथ मतदान करने पहुंचे हैं कि जो भी वार्ड पार्षद जीतते हैं वह साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखेंगे. साथ ही घरों के नीचे के कूड़े कचरे के साथ आसपास की गंदगी की सफाई करायेंगे. निर्वाचित वार्ड पार्षदों पर यह भी जिम्मेवारी है कि वह नागरिकों की सुविधाओं के लिए संघर्ष करेंगे. उन्होंने लोगों से मतदान के लिए अपील नहीं की और कहा कि लोग खुद मतदान के लिए घरों से निकल रहे हैं.
-पटना नगर निकाय चुनाव : 1 बजे तक 35 फीसदी हुआ मतदान, चुनाव आयोग ने दी जानकारी
– लालू प्रसाद ने भी पूरे परिवार के साथ डाला वोट
– ग्यारह बजे तक 28 फीसदी मतदान
– नरकटघाट के बूथ संख्या 8 काइवीएम खराब, आलमगंज के वार्ड संख्या 52 का मामला
– पटनासिटी : वार्ड संख्या- 69 के सैड़कों मतदाताओं ने किया वोट बहिष्कार, वार्ड-70 में वोटर सूची समायोजित किये जाने का विरोध
– वार्ड नंबर-23 के बूथ संख्या 1 से 5 तक में हंगामा, वोटर का आरोप उनका वोट कास्ट हो चुका है, कई वोटर बैरन ही लौटे
– वार्ड संख्या 10 में दो गुटों में वोट देने को लेकर हुई मारपीट, पुलिस ने किया लाठी चार्ज, SSP मनुमहाराज पहुंचे घटना स्थल
– दानापुर के वार्ड संख्या 10 में दो गुटों में वोट देने को लेकर हुई मारपीट, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
– पटना नगर निकाय चुनाव : बाल्मीचक में मतदाताओं ने किया हंगामा, वार्ड संख्या दस के बूथ नं.-16 पर हंगामा,
वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप
– राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने राजभवन स्थित बूथ पर डाला वोट
– वोटरों में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह 10 बजे तक 18 प्रतिशत वोटिंग
– सुबह 9 बजे तक पड़े करीब 15 फीसद वोट
– वार्ड 62 के बूथ 6 पर इवीएम खराब, मतदान बाधित
– वार्ड संख्या 49 के बूथ संख्या 7 इवीएम में थी खराबी, सवा घंटे बाद शुरू हुआ मतदान
– वार्ड 47 में मदरसा सुलेमानी के बूथ 13 का मशीन खराब
– वार्ड संख्या 69 में बूथ संख्या 8, वार्ड संख्या 70 में बूथ 14 और वार्ड 71 में बूथ 12 पर भी इवीएम खराब
– पटना के वार्ड 4 के आदर्श मतदान केंद्र पर लालू परिवार डालेगा वोट
– वार्ड 27 के बूथ पर डीएम संजय अग्रवाल ने डाला वोट, इवीएम के साथ ली सेल्फी
– वार्ड 43 के बूथ 14 का इवीएम खराब होने के कारण भाजपा नेजा सुशील मोदी को वोट देने में हुआ विलंब
– केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने किया वोटिंगइस बार नगर निगम में तीन नये वार्ड जुड़े हैं. यानी इस बार 75 वार्डों के लिए चुनाव प्रक्रिया आयोजित की जा रही है. निगम का चुनाव पांच वर्ष 2017 से 2022 के लिए किया जा रहा है. जीतनेवाले प्रतिनिधि वर्ष 2022 तक नगर निगम में वार्ड पार्षद रहेंगे. इस बार 75 वार्डों में कुल 1512 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें 816 मतदान केंद्र अति संवेदनशील व 696 केंद्र संवेदनशील घोषित किये गये हैं. चुनावी प्रक्रिया को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कुल दस हजार पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. गौरतलब है कि चुनाव के बाद 9 जून को मतगणना होनी हैं.
सुबह सात से लेकर शाम पांच बजे तक चला मतदान
– 75 वार्डों के लिए होगा चुनाव
– 1512 मतदान केंद्र बनाये गये हैं
-1008 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
– कुल वोटरों की संख्या 16,65,017
– पुरूष वोटर : 8,83,468
– महिला वोटर: 7,81,549
नहीं चले निजी वाहन
चुनाव के दौरान सड़क पर निजी वाहनों के परिचालन पर रोक रही. सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक निजी वाहन नहीं चले. इस दौरान आपात सेवा के वाहनों को छूट रही. सुरक्षा को लेकर शहर में कुल 173 वाहन चेकिंग प्वाइंट बनाये गये थे. इस बार लोगों की सुविधा के लिए 72 चलंत मतदान केंद्र भी बनाये गये. महिलाओं की विशेष सुविधा के लिए 20 पिंक बूथ बनाये गये थे.
वोटर आइडी के अलावा इन 15 दस्तावेजों से वोट देने की थी व्यवस्था
जिन मतदाताओं का निर्वाचन फोटो पहचान पत्र नहीं बन पाया है या किसी कारण से अपना फोटो पहचान पत्र मतदान तिथि को पीठासीन पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, तो उनके पास पहचान के लिये 15 तरह के विकल्प हैं. ये 15 दस्तावेज हैं विकल्प
– पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस व आयकर पहचान पत्र
– राज्य, केंद्र सरकार के कार्यालय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्थानीय निकाय या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किये गये फोटो पहचान पत्र.
– सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, जो 28 फरवरी 2017 तक खोला गया हो.
– समक्ष प्राधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त जाति प्रमाण-पत्र.
– स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र
– समक्ष प्राधिकारी द्वारा 28 फरवरी 2017 तक जारी फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण-पत्र.
– 28 फरवरी 2017 तक जारी फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस.
– मनरेगा के अधीन 28 फरवरी तक जारी फोटोयुक्त जॉब कार्ड.
– फोटोयुक्त संपत्ति दस्तावेज यथा पट्टा, रजिस्ट्रीकृत के अलावा इत्यादि
– फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज जैसे – भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, भूतपूर्व सैनिक की विधवा, वृद्धावस्था पेंशन आदेश, विधवा पेंशन अादेश 28 फरवरी 2017 तक जारी.
-फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड जो 28 फरवरी तक जारी हो.
– मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था द्वारा जारी 28 फरवरी 2017 या उससे पहले का विद्यार्थी पहचान पत्र.
– आधार कार्ड
शाम चार बजे से बोरिंग रोड में प्रवेश बंद, यातायात पुलिस ने दिया निर्देश
मतदान खत्म होने के बाद देर शाम से बोरिंग रोड चौराहे से पानी टंकी तक की सड़क को बंद कर दिया गया, क्याेंकि एएन कॉलेज परिसर में सभी इवीएम को परिसर में रखा गया था. ऐसे में उस सड़क को बंद करने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि देर शाम से सभी 75 वार्डों की इवीएम रखी जायेंगी. एएन कॉलेज परिसर बीएमपी की सुरक्षा में रहेगा. सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह चुनाव कार्य संपन्न कराने के बाद इवीएम को सुरक्षित एएन कॉलेज में जमा कराने के बाद ही ड्यूटी से ऑफ हों, वरना थोड़ी-सी लापरवाही उनके ऊपर भारी पड़ेगी.
मतदान बाधित करनेवालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
नगर निगम चुनाव के लिए 75 वार्डों में 1512 मतदान केंद्र बनाये गये थे, जहां आज सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक 1665017 मतदाता वोट करेंगे. शनिवार को बांकीपुर व एसकेएम से सभी मतदान केंद्रों के 397 गश्ती -सह-इवीएम संग्रह दल को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने रवाना किया है, जो देर रात तक बूथों पर पहुंच गये हैं. श्री अग्रवाल ने कहा कि मतदान को बाधित करनेवालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जायेगा और उनको तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है.
बूथों के 200 किलोमीटर की दूरी तक कोई जमावड़ा नहीं लगेगा और नियम का पालन नहीं करनेवालों को स्थानीय थाना तुरंत गिरफ्तार कर लेगी. चुनाव खत्म होने के बाद उनसे पूछताछ करने के बाद उनके ऊपर आगे की कार्रवाई की जायेगी. पटना नगर निगम क्षेत्र के अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी है. चुनाव के लिए क्षेत्र को कुल आठ सुपर जोन, 33 जोन एवं 126 सेक्टरों में बांटा गया है, जिसमें दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. नगर निगम चुनाव के दौरान सभी वार्ड के चप्पे -चप्पे पर पुलिस रहेगी और सभी सीमाओं को सील कर दिया जायेगा.

