चार दिनों के अंदर
नंबर बदल किया दोबारा फोन, पुलिस जुटी जांच में
पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र में रहनेवाले एक डॉक्टर को मोबाइल फोन पर धमकी देकर दो लाख रुपये की रंगदारी बदमाशों ने मांगी है. बदमाशों ने नंबर बदल कर दो बार फोन कर धमकी दी, जिसमें कहा गया कि चार दिनों के अंदर दो लाख रुपये दो. मामले की गंभीरता को देख चिकित्सक ने अज्ञात के खिलाफ बहादुरपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बहादुरपुर थाना की मुखोपाध्याय कॉलोनी बाजार समिति में रहनेवाले डॉ उदय कुमार ने दिये आवेदन में पुलिस को बताया कि बुधवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे मोबाइल फोन पर कॉल आया. कॉल करनेवाले ने धमकी देते हुए कहा कि दो लाख रुपये चार दिनों में दो, नहीं तो जान मार देंगे. इसके बाद फिर दोबारा इसी नंबर से जब फोन आया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. इसके बाद फिर नंबर बदल कर फोन किया और धमकी को दोहराया. इसके बाद चिकित्सक मामले की गंभीरता को समझ कर बहादुरपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की. दर्ज शिकायत के मामले में बहादुरपुर पुलिस का कहना है कि जिस नंबर से कॉल आया है उसकी जांच-पड़ताल की जा रही है. यह किसी की शरारत हो सकती है.
