22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जानिए क्‍यों थाने के सभी पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर किया एसएसपी मनु महाराज ने ?

पटना : राज्य में यह दूसरी बार है, जब शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की गयी है. पटना के जक्कनपुर के थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा को सस्पेंड करने के बाद सोमवार को एसएसपी मनु महाराज ने थाने के सभी 26 पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को लाइन हाजिर कर दिया. इन्हें पुलिस लाइन में योगदान करने […]

पटना : राज्य में यह दूसरी बार है, जब शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की गयी है. पटना के जक्कनपुर के थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा को सस्पेंड करने के बाद सोमवार को एसएसपी मनु महाराज ने थाने के सभी 26 पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को लाइन हाजिर कर दिया. इन्हें पुलिस लाइन में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. इनमें छह एसआइ व पांच एएसआइ, एक मुंशी, क्विक मोबाइल और 14 जवान शामिल हैं. जक्कनपुर थाना क्षेत्र में शराब का परिचालन व बिक्री होने में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की सूचना के बाद एसएसपी मनु महाराज ने यह कार्रवाई की है.
जांच के लिए टीम गठित : एसएसपी ने सिटी एसपी इस्ट सायली धूरत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है, जो पूरे मामले की जांच कर रही है. यह टीम इस बात की जांच करेगी कि कौन-कौन पुलिसकर्मी शराब के धंधे में संलिप्त हैं या फिर संरक्षण दे रहे थे. पिछले साल अगस्त में इस थाने के दो निजी चालकों के खिलाफ शराब की बिक्री में संलिप्तता के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी और दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि जक्कनपुर इलाके में शराब की लगातार बिक्री होने की सूचना मिल रही थी. साथ ही निजी अस्पताल में भी शराब पीते हुए लोग पकड़े गये. इस बात की जानकारी मिली है कि शराब की बिक्री में कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. जांच प्रभावित नहीं हो, इसलिए थाने के सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. जांच की जिम्मेवारी सिटी एसपी इस्ट को दी गयी है. उन्हें जल्द-से-जल्द मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. इसमें जो भी पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आयेगी, उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
थानाध्यक्ष के अलावा तैनात थे 26 पदाधिकारी व जवान
अबरार अहमद जक्कनपुर के नये थानाध्यक्ष
पटना. जक्कनपुर के नये थानाध्यक्ष अबरार अहमद खान बनाये गये हैं. इसके साथ ही जक्कनपुर थाने में पांच एसआइ व छह एएसआइ की तैनाती कर दी गयी है. एसएसपी मनु महाराज ने सोमवार की शाम अधिसूचना जारी कर दी. एसआइ के पद पर गौतम कुमार, अमित आनंद, अभिषेक प्रताप सिंह, सुबोध ठाकुर व सुशील कुमार पासवान और एएसआइ के पद पर राधेश्याम पांडेय, मो मुअज्जम अली, रवींद्र कुमार राय, सुरेश राम, जीतेंद्र प्रसाद यादव व नीलम कुमारी की तैनाती की गयी है.
सांईं इमरजेंसी हॉस्पिटल के संचालक समेत पांच गये जेल
जक्कनपुर के विग्रहपुर स्थित सांईं इमरजेंसी हॉस्पिटल के संचालक अनुपम यादव (खेेमनीचक निवासी) और हॉस्पिटल से शराब के नशे में गिरफ्तार चार लोगों को जेल भेज दिया गया है. अब अस्पताल भी सील किया जायेगा.
आइसीयू में कुछ मरीज भरती हैं, जिस कारण अभी इसे सील नहीं किया गया है. पुलिस ने वहां के कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी है कि अब किसी भी नये मरीज की इंट्री इस अस्पताल में नहीं होगी. मरीजों के जाने के बाद अस्पताल को सील किया जायेगा.
मालूम हो कि एसएसपी मनु महाराज की विशेष टीम ने रविवार की रात इस हॉस्पिटल में छापेमारी कर शराब के नशे में घुत चार लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें राजेश कुमार (नवादा), चिंटू कुमार (जहानाबाद), दीपक कुमार (जहानाबाद) व विजय कुमार (नवादा) शामिल हैं. राजेश अस्पताल का कर्मचारी है. वहां से शराब की खाली बोतल भी बरामद हुई थी. इसे गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने जक्कनपुर के थानाध्यक्ष को तुरंत निलंबित कर दिया और अस्पताल के संचालक अनुपम यादव को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. पुलिस की टीम ने उसे देर रात ही पकड़ लिया था.
फ्लैश बैक : फरवरी में बदल दिया था पूरा बेऊर थाना
शराब को लेकर पहले भी एक दर्जन से अधिक थानाध्यक्षों पर गाज गिर चुकी है और उन्हें थानाध्यक्ष पद से हटाया जा चुका है. ऐसे मामलों की जांच की जा रही है. तीन फरवरी को बेऊर के थानाध्यक्ष समेत तमाम पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को शराब की बिक्री कराने व संरक्षण देने के कारण लाइन हाजिर कर दिया गया था. उस समय वहां के थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडेय थे. सभी को हटाने के बाद बेऊर थाने में दूसरे स्टाफ की तैनाती की गयी थी. राकेश कुमार यादव को नया थानाध्यक्ष बनाया गया था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel