11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी यादव का लोगों का तोहफा, दीघा-सोनपुर सड़क पुल 11 जून को होगा चालू

पटना : 11 जून को दीघा-सोनपुर सड़क पुल पर आवागमन शुरू हो सकता है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद का इस दिन जन्म दिन भी है. पुल के चालू होने से उत्तर व दक्षिण बिहार के कई शहरों में आना-जाना आसान होगा. साथ ही दूरियां कम होंगी. गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव भी कम होगा. […]

पटना : 11 जून को दीघा-सोनपुर सड़क पुल पर आवागमन शुरू हो सकता है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद का इस दिन जन्म दिन भी है. पुल के चालू होने से उत्तर व दक्षिण बिहार के कई शहरों में आना-जाना आसान होगा. साथ ही दूरियां कम होंगी. गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव भी कम होगा. रविवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने दीघा-सोनपुर सड़क पुल के दोनों ओर बन रहे एप्रोच रोड का निरीक्षण किया. वे दीघा होते हुए पुल पर पहुंचे. उन्होंने पुल से पटना साइड में उतरनेवाले एप्रोच रोड को लेकर जानकारी ली.
पुल के चालू होने पर अशोक राजपथ में जाम की स्थिति नहीं हो, इसके लिए किये गये इंतजाम के बारे में पूछा. सड़क पुल पर रुक-रुक उन्होंने गंगा की भी स्थिति देखी. वे सोनपुर साइड में पुल के अंतिम छोर पर पहुंच कर आगे बन रहे एप्रोच रोड के निर्माण काम को देखा. निरीक्षण में काम अधिक दिखने पर उन्होंने अधिकारियों से मजदूरों की संख्या बढ़ा कर दिन-रात काम पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने 11 जून तक दीघा-सोनपुर सड़क पुल को चालू करने को लेकर पुल के दोनों ओर एप्रोच रोड के निर्माण में तेजी लाने का अधिकारियों को निर्देश दिया.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 11 जून तक काम पूरा होने की उम्मीद है. इस वजह से हम भी अधिकारियों के साथ लगातार समीक्षा कर रहे हैं. पुल के दोनों ओर अब केवल एप्रोच रोड को जोड़ना है. उन्होंने कहा िक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगा नदी में दीघा-सोनपुर रेल लाइन स्वीकृत करावायी थी वहीं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रेलमंत्री रहने के समय सड़क पुल स्वीकृत कराने का काम िकया था.निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, पथ विकास निगम के सीजीएम चंद्रशेखर, डिप्टी सीजीएम संजय कुमार, अरुण प्रसाद, पुल निर्माण निगम के एमडी रविंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
हरिहरनाथ बाइपास से जुड़ेगी सड़क
पुल निर्माण निगम के अधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री को जानकारी दी कि सोनपुर साइड में पहले फेज में ढाई किलोमीटर एप्रोच रोड को हरिहरनाथ बाइपास से जोड़ना है. इसके लिए आठ स्पैन तैयार कर एलिवेटेड रोड बनाया जा रहा है.
15 मई तक स्पैन तैयार करने का काम हो जायेगा. दो स्पैन की अनुमति के लिए रेलवे को सोमवार को अवगत कराया जायेगा. एलिवेटेड रोड के बाद मिट्टी भरकर सड़क तैयार हो रही है. बिहार राज्य पथ विकास निगम के अधिकारी ने बताया कि एक सप्ताह में सड़क पुल के ऊपरी हिस्से को स्मूथ करने का काम पूरा हो जायेगा. पटना साइड में तैयार हो रहे एप्रोच रोड से लोग अभी अशोक राजपथ में उतरेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें