14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू परिवार पर सुशील मोदी का बड़ा हमला, करोड़ों की डायमंड कंपनी के मालिक हैं तेजप्रताप-तेजस्वी

पटना : बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में एक बार फिर लालू परिवार पर बेनामी संपत्ति को लेकर बड़ा हमला किया. सुशील कुमार मोदी ने मीडिया को बताया कि लालू परिवार दिल्ली में 115 करोड़ की संपत्ति का मालिक है. सुशील मोदी ने कहा […]

पटना : बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में एक बार फिर लालू परिवार पर बेनामी संपत्ति को लेकर बड़ा हमला किया. सुशील कुमार मोदी ने मीडिया को बताया कि लालू परिवार दिल्ली में 115 करोड़ की संपत्ति का मालिक है. सुशील मोदी ने कहा कि एबी एक्सपोर्ट कंपनी पर लालू परिवार का कब्जा है. उन्होंने कहा कि एबी एक्सपोर्ट कंपनी के 98 फीसदी शेयर लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के नाम पर है.मोदी ने कहा कि लालू परिवार ने एक डायमंड कंपनी का शेयर भी हथिया रखा है. साथ ही, लालू के बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप यादव डायमंड कंपनी के मालिक हैं.

सुशील मोदी ने लगाया नया आरोप

सुशील मोदी ने साफ कहा कि डिलाइट मार्केटिंग, एके इंफोसिस्टम के अलावा लालू परिवार के पास एक और कंपनी है, जिसकी करोड़ों की संपत्ति पर लालू परिवार ने कब्जा कर रखा है. सुशील मोदी ने कहा कि लालू परिवार को बिना सूद का पांच करोड़ रुपया कर्ज दिया गया. इस पांच करोड़ के बिना सूद वाले कर्ज से उसी साल लालू परिवार द्वारा दिल्ली में जमीन और मकान खरीदा गया. जमीन और मकान की कीमत भी पांच करोड़ रुपये थी. सुशील मोदी ने कहा कि जिस जमीन की कीमत 55 करोड़ रुपये से ज्यादा है वह पांच करोड़ में कैसे मिल गयी ?

लालू परिवार से मांगा जवाब

सुशील मोदी ने लालू परिवार से पूछा कि मुंबई के डायमंड व्यापारियों ने बिना सूद के पांच करोड़ रुपये का कर्ज एबी एक्सपोर्ट कंपनी को क्यों दिया? मोदी ने कहा कि एबी एक्सपोर्ट ने 2007-2008 में मकान सहित पांच करोड़ की संपत्ति लालू यादव के परिवार को सौंपने के लिए क्यों खरीदी ?मोदीने लालू परिवार से मीडिया के माध्यम से यह पूछा कि आखिर पचपन करोड़ की कीमत वाली जमीन और चार मंजिला मकान, जिसके निर्माण का खर्च ही केवल साठ करोड़ होगा, वह कहां से आयी और लालू परिवार को कैसे मिली ? सुशील मोदी ने एक बार फिर प्रेमचंद गुप्ता, ओमप्रकाश कत्याल और अशोक कुमार बंधिया जैसे उद्योगपतियों की चर्चा करते हुए कहा कि क्यों लालू परिवार को इन्होंने अपनी कंपनियां सौंप दी.

नीतीश कुमार की चुप्पी पर उठाये सवाल

सुशील मोदी ने नीतीश कुमार की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किये. सुशील मोदी ने कहा कि मैं नीतीश कुमार को बोलने पर मजबूर कर दूंगा. उन्होंने कहा कि लालू नोटबंदी का क्यों विरोध कर रहे थे? भ्रष्टाचार निवारण एक्ट के तहत सरकार कर सकती है कार्रवाई.

यह भी पढ़ें-

लालू परिवार को बड़ी राहत, कथित मिट्टी और मॉल घोटाले में बिहार सरकार ने दिया क्लीन चिट

सुशील मोदी का लालू परिवार से पूछा गया सवाल और नये आरोप

– दिल्ली के सबसे पाश इलाके में जमीन खरीद के लिए मुंबई के 5 बड़े ज्वेलर्स व्यापारियों ने ऐबी एक्सपोर्ट को 1 करोड़ प्रति व्यापारी कुल 5 करोड़ रुपया बिना व्याज के दिया.
-यहपैसा वर्ष 2007-2008 में बिना सूद का दिया गया.
– इस 5 करोड़ से डी 1088 न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में 800 वर्ग मीटरजमीनमकान सहित खरीदा गया. आज इस जमीन की कीमत 55 करोड़ से ज्यादा है.
– डी 1088 न्यू फ्रेंड्स के पते पर कई कंपनी रजिस्टर है. क्यों कत्याल परिवार और प्रेम गुप्ता लालू परिवार क्यों मदद कर रहा है?
– ऐबी एक्सपोर्ट कंपनी में अब केबल तेजस्वी यादव के 98% तथा चंदा यादव के पास 700 शेयर है.
– लालू परिवार 4 से 5 लाख लगा कर अब 115 करोड़ की संपत्ति के मालिक हो गये हैं, कैसे ?
– लालू-नीतीशचुप क्यों हैं?
-बंधिया कौन है, सारा जांच का विषय है. नोटबंदी के बाद कंपनी का नाम क्यों बदला ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें