पटना: जीएम साहब. राजधानी एक्सप्रेस में तिलचट्टे (कॉकरोच)काफी परेशान करते हैं. सोते समय शरीर पर दौड़ जाते हैं. इसके लिए कुछ कीजिए. संपूर्ण क्रांति भी दो महीने लेट से चल रही है. दीघा रेल खंड का निर्माण कब तक पूरा होगा.
ऐसे तमाम सवालों से पूर्व मध्य रेलवे के जीएम मधुरेश कुमार को गुजरना पड़ा. वह मंगलवार को बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की बैठक में शामिल होने आये थे. चैंबर सदस्यों के सभी सवालों को जीएम ने सुना. सदस्यों ने कहा कि डिमांड के मुताबिक एक और राजधानी एक्सप्रेस चलनी चाहिए. राजधानी के छूटने के समय कार पार्किग में भीड़ बढ़ जाती है. इसके लिए जगह की व्यवस्था की जाये. प्लेटफॉर्म एक पर भी एस्कलेटर लगाया जाये.
इनकी रही उपस्थिति : सीसीएम महबूब रब, सीपीआरओ अमिताभ प्रभाकर, सीओएम व पीसीइ समेत कई रेल अधिकारी मौजूद रहे जबकि चैंबर की तरफ से अध्यक्ष पीके अग्रवाल, एसके पटवारी, शशि मोहन, मुकेश जैन, एकेपी सिन्हा, मोतीलाल खेतान, डीपी लोहिया, पशुपति नाथ, सच्चिदानंद, गणोश खेतरीवाल, सुबोध जैन, टीवीएस जैन, पीके सिंह व एम अंसारी मौजूद थे.