20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिस एडमिशन नंबर पर छात्रा को टीसी जारी, वह किसी छात्र का है

यौनशोषण मामला. सिमरी बख्तियारपुर स्कूल में पहंुची एसआइटी ऑटोमोबाइल कारोबारी निखिल प्रियदर्शी और कांग्रेस नेता ब्रजेश पांडेय पर लगाया था आरोप इसी स्कूल से इशू है पीड़िता का ट्रांसफर सर्टिफिकेट, एडमिशन रजिस्टर में दूसरा नाम सहरसा/पटना : ऑटोमोबाइल कारोबारी निखिल प्रियदर्शी द्वारा पीड़ित पूर्व मंत्री की बेटी के यौन शोषण मामले का तार अब सहरसा […]

यौनशोषण मामला. सिमरी बख्तियारपुर स्कूल में पहंुची एसआइटी
ऑटोमोबाइल कारोबारी निखिल प्रियदर्शी और कांग्रेस नेता ब्रजेश पांडेय पर लगाया था आरोप
इसी स्कूल से इशू है पीड़िता का ट्रांसफर सर्टिफिकेट, एडमिशन रजिस्टर में दूसरा नाम
सहरसा/पटना : ऑटोमोबाइल कारोबारी निखिल प्रियदर्शी द्वारा पीड़ित पूर्व मंत्री की बेटी के यौन शोषण मामले का तार अब सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर से जुड़ रहा है. मामले की जांच कर रही एसआइटी की जांच में यह पताचला है कि मामले की पीड़िता ने सिमरी बख्तियारपुर के सोनपुरा कन्या मध्य विद्यालय में 2007 से 2010 तक पढ़ाई की थी. इस मामले में गठित एसआइटी की टीम ने शुक्रवार की सुबह सोनपुरा कन्या मध्य विद्यालय पहुंच करजरूरी कागजातों की जांच-पड़ताल की और प्रधानाध्यापक से पूछताछ भी की.
टीम ने स्कूल से नामांकन पंजी सहित टीसी पंजी आदि की फोटो कॉपीभी ली. टीम वहां करीब एक घंटे तक रुकी. इस संबंध में स्कूल केप्राचार्य अवधेश कुमार सिंह नेबताया कि एसआइटी की टीम जरूरी जानकारी एकत्र करने के उद्देश्य से आयी थी. गौरतलब है कि इस मामले में निखिल प्रियदर्शी व ब्रजेश पांडेय सहित निखिल के परिजनों को आरोपित बनाया गया है.
कहीं टीसी फर्जी तो नहीं : यौनशोषण के मामले में सोनपुरा कन्या मध्य विद्यालय की चर्चा एक ट्रांसफर सार्टिफिकेट से शुरू हुई है. जो इस स्कूल का बताया जाता है. यह टीसी पीड़िता का है. इसमें उसकी उम्र सात मार्च, 1998 अंकित है. स्कूल में नामांकन की तिथि तीन मई 2007 है, जबकि स्कूल लिविंग डेट 31 मार्च 2010 है. टीसी में एडमिशन सीरियल नंबर 71 है. टीसी पर हेडमास्टर बसंत कुमार वर्मा का हस्ताक्षर है और निर्गत तिथि पांच अप्रैल 2010 लिखा है. स्कूल बताता है कि बसंत कुमार उस समय स्कूल के प्राचार्य नहीं, बल्कि सहायक शिक्षक थे. साल 2010 में स्कूल के प्राचार्य क्रांति कुमार सिंह थे.
स्कूल के नामांकन पंजी के सीरियल नंबर 71 में छात्रा की बजाय सौरव कुमार नाम के छात्र का नाम लिखा है. टीसी के काउंटर फाइल में निर्गत करने वाले की जगह हेडमास्टर क्रांति कुमार सिंह का हस्ताक्षर व निर्गत तिथि नौ अप्रैल 2010 अंकित है.
एक साथ तीन विद्यालय, एक छात्रा : पूर्व मंत्री की बेटी के यौन शोषण मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता के संबंध में एक चौंकाने वाली बात सामने आयी है. शुरुआती जांच में पीड़िता द्वारा पटना के नेट्रोडेम पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरपुर के पारा माउंट एकेडमी सहित सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत सोनपुरा कन्या मध्य विद्यालय में पढ़ाई की बात सामने आयी है. इसके बाद यह चर्चा का विषय बन गया है कि आखिर एक छात्रा कैसे और क्यों तीन जगह एक साथ शिक्षा ग्रहण कर रही थी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel