कोट्टायम (केरल) : बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज केंद्र और केरल सहित कुछ राज्यों पर आरोप लगाया कि वे राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों के 500 मीटर के दायरे में शराब की दूकानें बंद करने के सुप्रीमकोर्ट के आदेश से बचने के लिए तरीके खोज रहे हैं. नीतीश कुमार ने इसेसुप्रीमकोर्ट के आदेश का उल्लंघन बताया.
PM मोदी के खिलाफ महागठबंधन की कवायद तेज, सोनिया से मिले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोर्ट का यह आदेश शराब पीकर गाड़ी चलाने की समस्या से निपटने के लिए जारी किया गया था. उन्होंने कहा कि केरल सहित कुछ राज्य आदेश का पालन करते हुए शराब की दुकानों को 500 मीटर से अधिक की दूरी पर या आबादी वाले इलाकों में स्थानांतरित करने का प्रयास कर रहे हैं तथा इसका काफी विरोध हो रहा है.
नीतीश कुमार केरल कैथोलिक बिशप के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने केंद्र तथा राज्य सरकारों से बिहार मॉडल को लागू करने तथा देश में पूर्ण शराबबंदी पर गंभीरता से विचार करने का अनुरोध किया.