Advertisement
बिहार समेत 5 राज्यों में ऑपरेशन, साजिश रच रहे आइएस के 10 आतंकवादी पकड़ाये
लखनऊ/नयी दिल्ली : खुफिया एजेंसियों व पुलिस की सतर्कता से देश में बड़ा आतंकी हमला टल गया. उत्तर प्रदेश एटीएस ने बिहार समेत पांच राज्यों की पुलिस के साथ मिल कर संयुक्त ऑपरेशन में गुरुवार को चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया. इन पर बड़े हमले की साजिश का आरोप है. वहीं, छह अन्य को […]
लखनऊ/नयी दिल्ली : खुफिया एजेंसियों व पुलिस की सतर्कता से देश में बड़ा आतंकी हमला टल गया. उत्तर प्रदेश एटीएस ने बिहार समेत पांच राज्यों की पुलिस के साथ मिल कर संयुक्त ऑपरेशन में गुरुवार को चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया. इन पर बड़े हमले की साजिश का आरोप है. वहीं, छह अन्य को हिरासत में लिया गया. इस तरह कुल 10 आइएस आतंकी पकड़े गये.
खुफिया विभाग से मिली जानकारी के बाद यूपी के बिजनौर और मुजफ्फरनगर, महाराष्ट्र के मुंब्रा, पंजाब के जालंधर और बिहार के नरकटियागंज में यह ऑपरेशन चलाया गया. ये सभी आतंकी आइएस के खुरासान मॉड्यूल से जुड़े हैं. यूपी एटीएस के महानिरीक्षक असीम अरुण ने कहा कि आरोपी देश में किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे.
दावा किया कि इन लोगों के पास से आइएस से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये गये हैं. आइएस से जुड़े मुफ्ती फैजान और तनवीर को बिजनौर जिले से गिरफ्तार किया गया.
बिजनौर से ताल्लुक रखने वाले नजीम शमशाद अहमद को मुंबई के पास ठाणे जिले के मुंब्रा से गिरफ्तार किया गया. एक अन्य संदिग्ध मुजम्मिल को पंजाब के जालंधर जिले से गिरफ्तार किया गया. दरअसल, यूपी एटीएम को सूचना मिली थी कि देश में आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए एक गिरोह तैयार हो रहा है. इसके लिए नये सदस्य बनाने का प्रयास किये जा रहे हैं. इसके बाद दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ, महाराष्ट्र की एटीएस और आंध्र प्रदेश, पंजाब और बिहार की पुलिस के साथ यूपी एटीएस ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.
इस पूरे मामले पर यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि जांच में पता चला है कि इनमें से एक व्यक्ति समूह की वित्तीय मदद करना चाहता था और वे बड़ा हमला करने के मकसद से लगातार एक-दूसरे के संपर्क में थे. संदेह है कि गिरफ्तार लोग बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में संभावित आतंकी रंगरूटों की तलाश में थे. मालूम हो कि लखनऊ में सात मार्च को हुई मुठभेड़ के बाद एटीएस ने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये थे. इसके बाद जांच पांच राज्यों तक विस्तारित हो गयी.
सबकी उम्र 18 से 25 के बीच
यूपी पुलिस के मुताबिक पकड़े गये युवक बड़े हमले की योजना बना रहे थे, ताकि उनके समूह को पहचान मिले. इन युवकों की आयु 18 से 25 साल की है. यूपी पुलिस ने गिरफ्तार युवकों को ‘पथ भ्रमित’ करार देते हुए कहा कि इनकी काउंसिलिंग होगी.
बेतिया से गिरफ्तार आतंकी का खुलासा
चार दिन बाद नरकटियागंज जंकशन को उड़ाने की थी योजना
पश्चिम चंपारण जिले के साठी थाने के बेलवा गांव से इहतेसामुल हक को यूपी एटीएस व बेतिया पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. वह इस्लामिक स्टेट (आइएस) से जुड़ा है. उसके पास से टीम ने कई संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है. उसने 24 अप्रैल को नरकटियागंज जंकशन को उड़ाने की योजना बना रखी थी.
वह हाल ही में लखनऊ से 40 दिनों की जमात से लौटा था. इसके पहले वह दो साल तक अोमान में रहा है. वह पूर्वी चंपारण के खैरवा मदरसा से से पढ़ा है. गिरफ्तार आतंकी से यूपी एटीएस व बेतिया एसपी विनय कुमार ने साठी थाना में बंद कमरे में घंटों पूछताछ की. इसमें आतंकी ने कई बड़ी योजनाओं का खुलासा किया. हालांकि, पुलिस व एटीएस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. आतंकी को गिरफ्तार करने के बाद एटीएस की टीम ने सीजेएम के न्यायालय के पेश किया. उसके बाद मेडिकल जांच करायी. इसके बाद अपने साथ लेकर यूपी रवाना हो गयी.
बेतिया एसपी विनय कुमार ने बताया कि इहतेसामुल संदिग्ध आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है. इस कारण उसे गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से कई संदिग्ध सामान को जब्त किया गया है.
24 अप्रैल को नरकटियागंज जंकशन उड़ाने की थी योजना
आइएसआइएस के आतंकी इहतेसामुल हक ने यूपी एटीएस व पुलिस के पूछताछ में कई बड़े खुलासे किया है. एटीएस की टीम ने बताया कि ठीक चार दिन बाद यानी 24 अप्रैल को नरकटियागंज रेलवे जंक्शन को उठाने की योजना थी. इसको सफल बनाने के लिए उसने सभी तैयारी पूरी कर ली थी. इसके लिए विस्फोटक पदार्थों की भी व्यवस्था कर ली गयी थी. निर्धारित अवधि को योजना को अंजाम देना था. मोबाइल सर्विलांस के आधार पर आतंकी एटीएस के हत्थे चढ़ गया. जिले में बड़ा आतंकी हमला टल गया.
यूपी एटीएस कई िदनों से थी सक्रिय
यूपी में आइएस खुरासान मॉड्यूल की कथित तौर मौजूदगी की सूचना के बाद पश्चिमी यूपी के कुछ क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी जा रही थी. कई राज्यों की एजेंसियों को भी अलर्ट पर रखा गया था. पिछले दिनों हापुड़ और लखीमपुर खीरी में ‘लो इंटेसिटी ब्लास्ट’ होने व ट्रेनों के पटरी से उतरने की घटनाओं के बाद एटीएस ने क्षेत्र में अपनी सक्रियता भी बढ़ा दी थी.
बिहार में आइएस का बढ़ा नेटवर्क!
यूपी एटीएस को सूचना मिली थी कि आइएस उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और बिहार राज्यों में अपना नेटवर्क बढ़ा रहा है. इन क्षेत्रों के कुछ युवक आतंकी संगठन में शमिल हुए हैं. ये इंटनेट पर उपलब्ध सामग्री से प्रभावित हो रहे थे.
चंपारण सत्याग्रह से जुड़ा है नरकटियागंज जंकशन
महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह से नरकटियागंज जंकशन का संबंध रहा है. 22 अप्रैल, 2017 को गांधी नरकटियागंज होते हुए बेतिया गये थे. नरकटियागंज जंकशन पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया था. 24 अप्रैल को गांधी ने चंपारण के गांवों की यात्रा शुरू की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement