19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi MCD polls 2017 : जदयू का आरोप, ‘आप” ने निर्णायक भूमिका निभाने वाले पूर्वांचलियों को ‘‘छोड़ दिया””

नयी दिल्ली : जनता दल (यूनाइटेड) ने आज आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) ने उसे दिल्ली की सत्ता में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्वांचलियों को छोड़ दिया. जदयू ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार का रहने वाला यह समुदाय अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आ गया है. नीतीश […]

नयी दिल्ली : जनता दल (यूनाइटेड) ने आज आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) ने उसे दिल्ली की सत्ता में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्वांचलियों को छोड़ दिया. जदयू ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार का रहने वाला यह समुदाय अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आ गया है.

नीतीश कुमार ने दिल्ली में की सोनिया गांधी से मुलाकात

राजधानी में 23 अप्रैल को होने जा रहे नगर निगम चुनावों से कुछ दिन पहले जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने यह भी दावा किया कि आप को समर्थन देने वाला आधार ‘‘तेजी से गिर रहा है” और इन चुनावों में सबसे ज्यादा नुकसान उसे ही होगा. उनकी ये टिप्पणियां ऐसे समय आई हैं जब आप को राजौरी गार्डन विधानसभा सीट के उपचुनावों में करारी हार झेलनी पड़ी और इस सीट पर भाजपा ने जबर्दस्त जीत दर्ज की थी.

जदयू नेता ने कहा, ‘‘आटोवाले, रिक्शावाले, रेहडी पटरी वाले से लेकर अनाधिकृत कालोनियों में रहने वाले लोगों तक, उन सभी ने 2015 दिल्ली विधानसभा चुनावों में उन्हें दिल खोलकर वोट दिया, लेकिन क्या अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने सत्ता में आने के बाद उनके लिए कुछ किया?” उन्होंने कहा कि दिल्ली में रह रहे बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग अब धोखा महसूस करते हैं और उनका आप से मोहभंग हो गया है.

दिल्ली नगर निगम चुनाव में जदयू ने लगाया जोर

संजय झा ने कहा, ‘‘बिहार में नीतीशजी की सरकार के बारे में सुनने और देखने के बाद वे जदयू को चुनावी विकल्प के रुप में चुनने की तैयारी में हैं.” उनके अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में पूर्वांचली कुल मतदाताओं का करीब 30 प्रतिशत हैं और जदयू इस ‘‘निर्णायक समुदाय” को लुभाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है. पार्टी उत्तम नगर, बुराड़ी, लक्ष्मी नगर और मयूर विहार जैसे क्षेत्रों में कई बैठकें आयोजित कर रही है जहां बिहार से आए लोग बड़ी संख्या में रह रहे हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस महीने की शुरुआत में लगातार दो रैलियां और एक रोड शो किया था. सोमवार को जदयू ने पार्टी प्रमुख का वीडियो संदेश जारी किया था. संजय झा ने कहा, ‘‘हमारी क्षेत्रीय पार्टी है जिसका राष्ट्रीय नेता है जिसकी स्वच्छ और साफ छवि है. दिल्ली के लोग उन्हें उनके रेल मंत्रालय के दिनों से जानते हैं और हमें विश्वास है कि उनका करिश्मा दिल्ली में हमारे हित में काम करेगा, वैसे हमने यहां अभी बस शुरुआत ही की है.” पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने आवास कर से छूट के वादे पर केजरीवाल को आड़े हाथ लिया.

उन्होंने कहा, ‘‘आवास कर छूट से किसे लाभ होगा? क्या इससे अनाधिकृत कालोनियों में बुराड़ी या संगम विहार में रह रहे गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों को लाभ होगा, जो कर के दायरे में नहीं आते या इससे वसंत कुंज और सिविल लाइंस जैसे क्षेत्रों में रह रहे उच्च श्रेणी के लोगों को फायदा पहुंचाएगा?”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें