नयी दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्रीसहजदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. समझा जाता है कि उन्होंने वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की. नीतीश कुमार राष्ट्रीय स्तर पर नरेन्द्र मोदी से मुकाबला करने के लिए धर्मनिरपेक्ष दलों के महागठबंधन के लिए आह्वान करते रहे हैं जैसा कि बिहार चुनाव से पहले किया गया था.मानाजा रहा है कि सोनिया गांधी के साथ बातचीत में इस मुद्दे को भी उठाया गया है. कांग्रेस बिहार में जदयू की सरकार में एक घटक है. जदयू, राजद और कांग्रेस ने महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था.
Delhi: Bihar CM Nitish Kumar meets Congress President Sonia Gandhi at her residence
— ANI (@ANI) April 20, 2017
मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमारआज से चार दिवसीय दौरे पर हैं. गुरुवार को सीएमनीतीश पटना से दिल्ली के लिये रवाना हुए. जहां पहुंचकर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की. यहां से शाम को वो केरल जायेंगे. शराबबंदी की मुहिम को लेकर होने वाले कार्यक्रम में नीतीश कुमार 21अप्रैल को केरल में शामिल होंगे. कोचीन की एक संस्था ने उन्हें इसके लिए न्योता दिया है. उसी दिन मुख्यमंत्री केरल में जदयू द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लेंगे.
दिल्ली नगर निगम चुनाव में जदयू ने लगाया जोर
जानकारी के मुताबिकनीतीश कुमार 22अप्रैल को मुंबई में महाराष्ट्र जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे. साथ ही वहां मैथिली समन्वय समिति द्वारा उनके सम्मान में आयोजित समारोह में भाग लेंगे. 22 को ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचेंगे और 23 को वहां आयोजित नीति आयोग की बैठक में भाग लेंगे.