पटना : बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा अक्सर पार्टी विरोधी अपने बयानों को लेकर चर्चामेंबनेरहते हैं.हालांकि शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा के बोलअब बदल गये हैं. आम तौर पर अपनी ही पार्टी और पार्टी के नेताओं को निशाने पर रखने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि देश आज मोदीमय और यूपी योगीमय हो गया है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अच्छा काम कर रहे हैं. दोनों देश के विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश और यूपी की जनता आज इन दोनों नेताओं के किये जा रहे काम से खुश है.
मालूम हो कि यूपी चुनाव से पहले तक शत्रुघ्न सिन्हा ने स्टार प्रचारक से लेकर पीएम मोदी के चुनाव प्रचार तक पर निशाना साधा था. शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी ही पार्टी भाजपा पर तंज कसते हुए कहा था कि कुछ लोग कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं लेकिन उसकी जगह लाखों लोगों के फायदे के लिए तंबाकू मुक्त भारत की बात करनी चाहिए.

