28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर में मुखिया के भतीजे की हत्या, बेगूसराय में देवर को मारी गोली

बेगूसराय / बक्सर : बिहार के बक्सर जिले में मुखिया के भतीजे की गोली मार कर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक, ब्रह्मपुर के नैनीजोर में बालू के विवाद में कमीशन को लेकर नैनीजोर पंचायत की मुखिया के भतीजे की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. हत्या […]

बेगूसराय / बक्सर : बिहार के बक्सर जिले में मुखिया के भतीजे की गोली मार कर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक, ब्रह्मपुर के नैनीजोर में बालू के विवाद में कमीशन को लेकर नैनीजोर पंचायत की मुखिया के भतीजे की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद हत्यारे फायरिंग करते हुए फरार हो गये. युवक के सीने और सिर में चार गोलियां मारी गयी हैं. वारदात के बाद लोग आक्रोशित हो उठे और घंटों शव को रोक हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. मुखिया देवंती देवी के पति ललन तिवारी के बयान पर नीतीश तिवारी समेत दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

वहीं, दूसरी ओर बेगूसराय से खबर मिल रही है कि बछवाड़ा थाना क्षेत्र की रुदौली पंचायत के भरौल गांव स्थित बहियार की पुलिया के समीप सोमवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने मुखिया के देवर भरौल निवासी विजय ईश्वर को गोली मार कर घायल कर दिया. घायलों का इलाज बेगूसराय में कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक मोटरसाइकिल से बछवाड़ा से उपमुखिया हरेराम ईश्वर के साथ अपने घर भरौल जा रहे थे. इसी क्रम में भरौल पुलिया के समीप पहले से घात लगाये अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें