पटना : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को मिली बड़ी जीत के बाद बिहार में सियासी घमसान शुरू हो गया है. यूपी जीत का सीधा असर बिहार के महागठबंधन पर पड़ता दिख रहा है. चुनाव के नतीजों के ठीक बाद राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. रघुवंश प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में नीतीश पर धोखा देने का आरोप लगाया है. रघुवंश ने साफ कहा कि पहले तो नोटबंदी पर नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की, फिर उन्होंने उत्तरप्रदेश चुनाव में बीजेपी की मदद की. रघुवंश ने कहा कि नीतीश ने यूपी ने चुनाव प्रचार ना कर लोगों को गुमराह किया और जनता को सीधे धोखा देने का काम किया.
वहीं रघुवंश प्रसाद के बयान के बाद जदयू ने भी पलटवार किया है. जदयू का साफ कहना है कि नीतीश कुमार को यूपी में बने महागठबंधन में शामिल नहीं किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जदयू के नेता श्याम रजक ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यूपी में जो संगठन बना और जो रणनीति बनी, उसमें नीतीश कुमार को शामिल नहीं किया गया. जदयू की ओर से कहा गया कि यूपी चुनाव के लिये शरद यादव ने काफी कोशिशें की लेकिन लोगों ने सीधे नाकार दिया. वहीं जदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि महागठबंधन के चुनाव से बाहर रहने के कारण यूपी में बीजेपी को यह जीत मिली है.

