पटना:बिहारमेंपटनाके जक्कनपुर थाने के मीठापुर आरओबी के काली मंदिर के समीप झोपड़पट्टी में रहने वाली एक ढाई साल की बच्ची को चॉकलेट के बहाने से दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. यह मामला रविवार की शाम की है. सोमवार की सुबह बच्ची ने शरीर में परेशानी होने की शिकायत की तो उसकी मां ने ध्यान दिया और पाया कि बच्ची के साथ कुछ गड़बड़ की गयी है. इसके बाद उसकी मां ने हंगामा कर दिया.
इसके साथ ही दुष्कर्म किये जाने की सूचना मिल ने पर पूरे मुहल्ले वाले जुट गये और आरोपित टेंपो चालक सन्नी की जमकर पिटाई की और फिर जक्कनपुर पुलिस के हवाले कर दिया. मां ने बगल में ही रहने वाले टेंपो चालक सन्नी पर दुष्कर्म के प्रयास करने की लिखित शिकायत जक्कनपुर पुलिस को की है. हालांकि लोगों का आरोप है कि उन लोगों ने पकड़ कर आरोपित को पुलिस को दिया, लेकिन उसे छोड़ दिया गया. इसके बाद लोगों ने काली मंदिर के पास हंगामा करने लगे तो फिर पुलिस पहुंची और आरोपित को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी.
मां ने बताया कि बेटी के साथ सन्नी गलत काम करने के प्रयास में था. उसे पुलिस को दिया गया, लेकिन पुलिस ने छोड़ दिया. जक्कनपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा के मुताबिक लिखित शिकायत मिली है और छानबीन हो ही है.