6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुशखबरी ! पटना में कैंसर मरीजों को पेट सीटी स्कैन की सुविधा, नीतीश ने किया लोकार्पण

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कैंसर मरीजों के लिए फुलवारीशरीफ में जल्द हॉसपीस का निर्माण होगा जो गरीब ,असहाय मरीजों के लिए काफी मददगार साबित होगा. महावीर कैंसर संस्थान को हॉसपीस निर्माण के लिए सरकार हर संभव मदद करेगी. सरकार पर दायित्व है कि बिहार के मरीजों का अच्छा और सस्ता इलाज हो, […]

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कैंसर मरीजों के लिए फुलवारीशरीफ में जल्द हॉसपीस का निर्माण होगा जो गरीब ,असहाय मरीजों के लिए काफी मददगार साबित होगा. महावीर कैंसर संस्थान को हॉसपीस निर्माण के लिए सरकार हर संभव मदद करेगी. सरकार पर दायित्व है कि बिहार के मरीजों का अच्छा और सस्ता इलाज हो, इस मामले में सरकार गंभीर है. शुक्रवार मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से प्रदत्त 13 करोड़ की लागत से महावीर कैंसर संस्थान में स्थापित पेट सीटी स्कैन मशीन के उद्घाटन के मौके पर वे लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्हाेंने ने कहा कि पेट सीटी स्कैन से जांच से पहले, जो इंजेक्शन दिया जाता है वह बिहार में उपलब्ध नहीं है, बल्कि इस इंजेक्शन कोलकाता से मंगवाया जाता है. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को आदेश देते हुए कहा कि इंजेक्शन उपलब्ध कराने और रखने का प्रबंध करें.

स्वास्थ्य विभाग को दिये निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 में जब मेरी सरकार बनी, तो2006 में सरकारी अस्पताल में सर्वे करया गया था, तो पता चला कि पीएचसी में एक माह में 39 मरीज आते हैं. इस सर्वे को सरकार ने गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई कार्य किये. चिकित्सकों व पारा मेडिकल स्टाफ की बहाली हुई. नि:शुल्क दवा भी मरीजों को दी जाने लगी. सरकार ने फिर 2006 के अंत में सर्वे कराया, तो मालूम हुआ कि एक माह में पीएचसी में पंद्रह सौ से दो हजार मरीज आते हैं. 2017 में पीएचसी में आने वाले मरीजों की संख्या 10000 पर हो गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि महावीर कैंसर संस्थान भारत का दूसरा सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल है. इसके अलावा आइजीआइएमएस में भी कैंसर सेंटर की स्थापना के लिए कार्य जारी है.

हॉसपीस का होगा निर्माण

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगामी वित्तीय वर्ष2017 –18 से मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष में मरीजों के दी जाने वाली राशियों में वृद्धि हो गयी. मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष का उद्घाटन तत्कालीन उप राष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत ने किया था. इस कोष के तहत दिल्ली में इलाज कर रहे बिहारवासियों के लिए बिहार भवन में भी कार्यालय खुला हुआ है . मरीजों की ओर से आये आवेदन पर पंद्रह दिनों के अंदर इलाज कर रहे अस्पताल को राशि भेज दी जाती है . मुख्यमंत्री ने महावीर कैंसर संस्थान के द्वारा एम्स के निकट बुजुर्ग कैंसर मरीज जो जीवन के अंतिम पड़ाव में हैं उनके रहने के लिए हॉसपीस के निर्माण में सरकार पूरी मदद करेगी .

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel