35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी सेतु के पूरब भाग में ही बनेगा दूसरा पीपा पुल

पटना : चार चक्का वाहनों के आवागमन की सहूलियत के लिए गंगा नदी में गांधी सेतु के पूरब भाग में ही दूसरा पीपा पुल बनेगा. वर्तमान में बन रहे पीपा पुल के बगल में थोड़ी दूरी पर दूसरा पीपा पुल बनेगा. गांधी सेतु के जीर्णोद्धार को लेकर पश्चिमी भाग में सेतु की कटिंग को लेकर […]

पटना : चार चक्का वाहनों के आवागमन की सहूलियत के लिए गंगा नदी में गांधी सेतु के पूरब भाग में ही दूसरा पीपा पुल बनेगा. वर्तमान में बन रहे पीपा पुल के बगल में थोड़ी दूरी पर दूसरा पीपा पुल बनेगा. गांधी सेतु के जीर्णोद्धार को लेकर पश्चिमी भाग में सेतु की कटिंग को लेकर यह निर्णय लिया गया है.
गांधी सेतु के अप स्ट्रीम यानी पश्चिमी भाग में सेतु की कटिंग किये जाने को लेकर तैयारी हो रही है. कटिंग के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हो इस वजह से पीपा पुल को पूरब साइड में ही बनाने का विचार हुआ है. पहले गांधी सेतु के पूरब व पश्चिम भाग में पीपा पुल का निर्माण होना तय था. अब दोनों पीपा पुल पूरब भाग में ही बनेगा. दो पीपा पुल के बनने पर एक से पटना से हाजीपुर जाने व दूसरे से हाजीपुर से पटना आने का काम होगा.
20 तक तैयार होगा पीपा पुल
गांधी सेतु के पूरब बन रहे पीपा पुल का निर्माण 20 फरवरी तक हो जायेगा. अभी 22 सेट पीपा लगाने का काम बाकी है. 15 फरवरी तक पीपा सेट लगाने का काम पूरा होगा. इसके बाद उस पर प्लेट सेट होगा. पुल निर्माण निगम के सूत्रों ने बताया कि हाजीपुर साइड में सड़क बनाने का काम तेजी से हो रहा है. 20 फरवरी तक सारा काम पूरा हो जायेगा. पुल के उद्घाटन के लिए पथ निर्माण विभाग के पास प्रस्ताव भेजा जायेगा. एक पीपा पुल पूरा होने के बाद दूसरा बनाने का काम शुरू होगा. फिलहाल एक पीपा पुल पर ही आने-जाने की व्यवस्था होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें