पटना : बिहारमें पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने के चकारम में रहने वाले एक दूध व्यवसायी केदस साल के बेटे को उसके ही चचेरे बहनोई ने रविवार की रात अगवा कर लियाऔर उसकी शादी करवा दी. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करने के साथ ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बच्चे को भी बरामद कर लिया गया है. हालांकि अन्य आरोपित अब भी फरार हैं. पुलिस के मुताबिक दूध व्यवसायी केदस साल के बेटे को रविवार की शाम बहला-फुसला कर चचेरा बहनोई ने अगवा कर लिया.फिर बच्चे को कादिरगंज थाने के पकौड़ा गांव में उसकी शादी करवा दी. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने छापेमारी की.इस दौरान पुलिस ने बच्चे को बरामद करनेके साथ ही आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया.