पटना : बिहार की राजधानी पटना के ग्रामीण इलाके परसा में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक मामला जमीन विवाद और लेन-देन से जुड़ा बताया जा रहा है. मृतक युवक धर्मेंद्र यादव जमीन के धंधे से जुड़ा हुआ था. परिजनों को माने तो धर्मेंद्र अपने घर पर आये पांच लोगों को साथ में लेकर जमीन दिखाने के लिये परसा बाजार के धमौल गांव गया हुआ था. उसके बाद बधार में ही अपराधियों ने धर्मेंद्र के सिर और सीने में तीन गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं दूसरी ओर पटना ग्रामीण इलाके में हुई इस हत्या से लोगों में दहशत का माहौल है.
दूसरी ओर सारण जिले के छपरा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उमधा गांव में अपराधियों द्वारा एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस मामले की जांच भी कर रही है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि पुलिस को जांच में मृतक के पास से एक मोबाइल मिला है. पुलिस मोबाइल के कॉल डिटेल को खंगालने में जुटी है.