पटना : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने एक बार फिर दो बच्चों का मामला उठा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने शनिवार को मीडिया को दिये अपने एक विवादित बयान में कहा कि सरकार को वैसे परिवारों के संवैधानिक दायरे पर विचार करना चाहिये, जिनके दो या तीन से अधिक बच्चे हैं. उन्होंने एक चैनल को दिये बयान में यह भी कहा कि ये समस्या केवल बिहार की ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, केरल और आंध्र प्रदेश में भी है. सांसद ने यह भी कहा कि अकेले बिहार में बाहर से आकर तीन से चार करोड़ लोग बैठे हैं, जिनके पास न तो वीजा है और न ही पासपोर्ट, ऐसे लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं पर ध्यान देने की जरूरत है.
राजनीतिक जानकार मानते हैं कि यूपी चुनाव के ऐन पहले गोपाल नारायण सिंह द्वारा उठाया गया यह मुद्दा एक बार फिर सियासी तूल पकड़ सकता है. सांसद ने कहा कि बिहार के सीमांचल के जिलों में हिंदू अल्पसंख्यक हो गये हैं और वर्ग विशेष बहुसंख्यक हो गये हैं. सांसद के मुताबिक सिविल लॉ से इसे कंट्रोल किया जा सकता है. गौरतलब हो कि कई राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर चुनाव आयोग की नेताओं के बयानों पर कड़ी नजर है. वहीं दूसरी ओर लगातार भाजपा नेताओं द्वारा विवादास्पद बयान देने की बात सामने आ रही है. अभी हाल में मनमोहन वैद्य ने आरक्षण को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद भाजपा कुछ समय के लिये बैकफुट पर आ गयी थी.