19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में शराब का अवैध धंधा हर हाल में रुकेगा, गड़बड़ी करनेवालों पर होगी कड़ी कार्रवाई : नीतीश कुमार

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर राज्य में हो रहे अवैध शराब के धंधे पर शराब तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य में हर हाल में शराब का अवैध कारोबार रोका जायेगा. यदि कोई गड़बड़ी करेगा, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. शुक्रवार को बीएमपी मैदान में […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर राज्य में हो रहे अवैध शराब के धंधे पर शराब तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य में हर हाल में शराब का अवैध कारोबार रोका जायेगा. यदि कोई गड़बड़ी करेगा, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. शुक्रवार को बीएमपी मैदान में 65वीं अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती (कलस्टर) चैंपियनशिप का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 जनवरी से 22 मार्च तक नशामुक्ति के लिए जनचेतना अभियान शुरू किया गया है. इससे महिलाओं में एक नयी जागृति आ रही है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोई भी काम सिर्फ कानून बनाने से नहीं होता, बल्कि जन भागीदारी आवश्यक होती है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण शराबबंदी और नशामुक्ति के लिए बनी मानव श्रृंखला है. हमलोगों का आकलन था कि दो करोड़ लोग इसमें भाग लेंगे, जबकि 21 जनवरी को अपराह्न तीन बजे तक जो आंकड़े प्राप्त हुए, उनके अनुसार तीन करोड़ लोगों ने भाग लिया. बाद में जो जानकारी मिल रही है, वह चार करोड़ लोगों के शामिल होने की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेलकूद को बढ़ावा दे रही है. खिलाड़ियों के हितों की रक्षा के लिए बिहार राज्य खिलाड़ी कल्याण कोष का गठन किया गया है.
उन्होंने डीजीपी पीके ठाकुर से कहा कि वह अगली बार भी यह प्रतियोगिता बिहार में आयोजित करवाने के लिए प्रयास करें. इसमें जो भी अतिरिक्त राशि की जरूरत होगी, उसे खेल विभाग देगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का राष्ट्रीय स्पोर्ट्स अकादमी का निर्माण किया जा रहा है.वर्ष 1951, फिर 40 वर्ष बाद 1992, 1997, 2012 और 2013 में पुलिस कुश्ती कलस्टर प्रतियेागिता हुई थी. सीएम ने कहा कि हमें खुशी है कि बिहार पुलिस ने इस प्रतियोगिता की सफलता के लिए हर तरह की व्यवस्था की है.
मुख्यमंत्री ने 34 टीमों के खिलाड़ियों सहित आयोजकों को इस तरह के आयोजन के लिये धन्यवाद और शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने वर्ष 2016 में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस अश्वारोही प्रतियोगिता के पदक विजेता मंजीत श्योराम और इंस्पेक्टर मो गुल हसन को पुरस्कृत किया. समारोह को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर और एडीजी सुनील कुमार ने भी संबोधित किया. समारोह के प्रारंभ में बीएमपी में प्रतियोगी खिलाड़ियों के दलों ने मुख्यमंत्री को सलामी दी गयी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel