12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर जेल में एक घंटे छापेमारी, कई आपत्तिजनक सामान बरामद

बक्सर : बिहार की राजधानी पटना में सुबह के तीन बजे हुई छापेमारी के बाद अब गणतंत्र दिवस को लेकर एहतियात के तौर पर बिहार के कई जेलों में छापेमारी शुरू है. इसी क्रम में बक्सर जिले के सेंट्रल जेल में बुधवार सुबह में जिला प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों ने छापेमारी की. पुलिस […]

बक्सर : बिहार की राजधानी पटना में सुबह के तीन बजे हुई छापेमारी के बाद अब गणतंत्र दिवस को लेकर एहतियात के तौर पर बिहार के कई जेलों में छापेमारी शुरू है. इसी क्रम में बक्सर जिले के सेंट्रल जेल में बुधवार सुबह में जिला प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों ने छापेमारी की. पुलिस को जेल के अंदर से तीन छेनी और एक चाकू मिला है. पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है. लगभग एक घंटे तक चली इस छापेमारी में कैदियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल रहा. गौरतलब हो कि अभी हाल में ही जेल से पांच कैदी फरार हो गये थे. उसके बाद जांच में जेलकर्मियों की लापरवाही का मामला सामने आया था. कई जेलकर्मियों को निलंबित भी कर दिया गया था. हालांकि उसमें से एक कैदी गिरफ्तार हो चुका है.

जानकारी के मुताबिक बक्सर जिला प्रशासन ने खुफिया रिपोर्ट के आधार पर यह छापेमारी की है. ज्ञात हो कि बक्सर जेल में कई खूंखार कैदी और नक्सली बंद हैं. बक्सर जेल काफी संवेदनशील माना जाता है. वहीं दूसरी ओर खुफिया रिपोर्ट के आधार पर बक्सर जिला प्रशासन की ओर से हाइ अलर्ट जारी किया गया है और जेल के सभी सेलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक खुफिया विभाग जेल में बंद कुख्यात अपराधियों के किसी घटना को अंजाम देने की सूचना मिली थी. उसके बाद जेल प्रशासन ने यह कार्रवाई की. छापेमारी के वक्त बम निरोधक दस्ता और विशेष टीम के जवान में साथ में थे. बरामद सामान को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और जांच के आदेश दे दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें