पटना : बिहार में राजधानी पटना स्थित बोरिंग रोड चौराहेकेसमीप बीते दिनों सरेआम दो सगी बहनों से छेड़खानी व मारपीटके मामलेमें आरोपितदोनोंयुवकों को पुलिस ने मंगलवार की सुबहगिरफ्तारकर लिया है. एक आरोपी की बोरिंग रोडऔर दूसरे की गिरफ्तारी फतुहा से की हुयी है. दोनों के पास से वह बाइक भी मिल गया है जिससे घटना के बाद वे भागे थे.
जानकारी के मुताबिक दबोचे गये लफंगों में लोदीपुर स्थित रेवेन्यू कॉलोनी का आशीष कुमार उर्फ गोलूऔर बोरिंग रोड का स्निग्ध कश्यप है. पटना एसएसपी मनु महाराज नेबतायाकि घटना के बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया. हालांकि उसमें लफंगों की स्पष्ट तस्वीर नहीं आयी. जिसके बाद दोनों आरोपियों का स्केच लड़कियों की सहायता से बनाकर उनकी तलाश शुरू की गयी. इस दौरान करीब आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पहचान करायी गयी. मगर उनकी पहचान नहीं हुयी.
बाद में स्केच की सहायता से दोनोंआरोपियों की पहचान होते ही उन्हें मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि आशीष मूल रूप से बाढ़ का रहनेवाला हैऔर घटना के बाद वह फतुहा स्थित ननिहाल में जाकर छिप गया था.जहां से आज सुबह उसे गिरफ्तार किया गया. वहीं स्निग्ध कश्यप मूल रूप से जहानाबाद का रहने वाला हैऔर बोरिंग रोड स्थितएक मोहल्ले में वह किराये के एक मकान में रहता है.जहांसे उसेआजसुबह गिरफ्तारकियागया.
उल्लेखनीय है कि बोरिंग रोड स्थित एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली दो सगी बहनें 19 जनवरी की शाम साढ़े छह बजे किताब खरीदने निकली थी. दोनों बोरिंग रोड चौराहे पर पहुंची तो उसी समय लफंगे एक बहन के साथ छेड़खानी करने लगे. दूसरी बहन ने जब विरोध किया तो लफंगे उसे पकड़ कर लियाऔर मारपीट कर उसकी बाल पकड़ कर अपने साथ घसीटते हुए ले जाने लगे.इस दौरान जब लोगों ने उनका पीछा करनाशुरू किया तो दोनों बाइक से फरार हो गये थे.