35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात निश्चयों की योजनाओं को गंभीरता से लागू करें

मुख्य सचिव ने सभी डीएम को दिया निर्देश पटना : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री के सात निश्चय से संबंधित योजनाओं को गंभीरता पूर्वक लागू करने का निर्देश दिया है. बुधवार को अधिवेशन भवन में ग्रामीण विकास, पीएचइडी और नगर विकास एवं आवास विभाग के सात निश्चय से जुड़ी योजनाओं […]

मुख्य सचिव ने सभी डीएम को दिया निर्देश
पटना : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री के सात निश्चय से संबंधित योजनाओं को गंभीरता पूर्वक लागू करने का निर्देश दिया है. बुधवार को अधिवेशन भवन में ग्रामीण विकास, पीएचइडी और नगर विकास एवं आवास विभाग के सात निश्चय से जुड़ी योजनाओं के लिए कार्यशाला को संबोधित करते हुए सिंह ने अधिकारियों को समय पर सभी योजनाओं को पूरा करने का टास्क दिया.
कार्यशाला में सभी जिलों के डीएम,डीडीसी, नगर निकायों के अधिकारी समेत तीनों विभाग के अधिकारी मौजूद थे. कार्यशाला में हर घर नल का जल, पक्की नाली और गली, हर घर शौचालय से जुड़ी योजनाओं पर विस्तार से विमर्श किया गया.
ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद चौधरी ने बताया कि सात निश्चय के तहत तीनों विभागों के योजनाओं में सफलता पूर्वक हुए काम के बारे में जिलों द्वारा पावर पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन दिया गया. वहीं, जिन जिलों में इन योजनाओं को लेकर काम में तेजी नहीं आयी है, वैसे जिलों को योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश और उन्हें जरूरी जानकारी दी गयी. चौधरी ने बताया कि जिलों को तय अवधि में योजनाओं को पूरा करने की रणनीति की जानकारी दी गयी.
विदित हो कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ इन योजनाओं की समीक्षा की थी. इसमें हर घर नल का जल योजना के तहत मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना, नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री शहरी पेयजल निश्चय योजना, पीएचइडी द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल (गैर गुणवता प्रभावित क्षेत्र) निश्चय योजना तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल (गुणवता प्रभावित क्षेत्र) निश्चय योजना की समीक्षा की थी. हर घर तक पक्की गली–नाली निश्चय योजना के तहत अब तक 288 योजनाओं पर काम शुरू हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें