पटना : बिहार के बहुचर्चित टॉपर्स घोटाले के मुख्य आरोपी अमित कुमार उर्फ बच्चा राय की जमानत याचिका पर पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए आज राज्य सरकार को केस डायरी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. बच्चा राय की जमानत याचिका पर न्यायमूर्ति वीरेंद्र कुमार की एकलपीठ ने सुनवाई की. अब केस डायरी आने के बाद इस मामले पर फिर सुनवाई होगी.
मालूमहो कि बच्चा राय टापर्स घोटाले के मुख्य आरोपियों में एक है. बच्चा राय पर अपने कॉलेज के छात्रों को परीक्षा में लाभ पहुंचाने के लिए मूल्यांकन केंद्र में बदलवानेका आरोप लगा था. इस मामले में बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह उनकी पत्नी ऊषा सिंह, पूर्व सचिव हरिहरनाथ झा समेत कई अन्य लोग आरोपी हैं. बच्चा राय के विरुद्ध कोतवाली थाना में 06 जून 2016 को एफआइआर दर्ज कराया गया था.फिलहाल 21 जून 2016 से वो जेल में बंद है.