Advertisement
नीतीश सरकार ने EBC की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति को बंद किया : सुमो
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि दलितों, आदिवासियों की छात्रवृत्ति को बंद करने के बाद अब सरकार ने अति पिछड़ा वर्ग के छात्र–छात्राओं को मिलने वाली पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति को भी चालू वित्तीय वर्ष से बंद कर दिया है. इसके पहले छात्रवृत्ति की राशि को अधिकतम […]
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि दलितों, आदिवासियों की छात्रवृत्ति को बंद करने के बाद अब सरकार ने अति पिछड़ा वर्ग के छात्र–छात्राओं को मिलने वाली पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति को भी चालू वित्तीय वर्ष से बंद कर दिया है.
इसके पहले छात्रवृत्ति की राशि को अधिकतम 1 लाख से घटा कर 75 हजार, फिर 15 हजार तक सीमित कर दिया गया. छात्रवृत्ति को पूरी तरह से बंद करने की सरकार की मंशा के कारण ही वित्तीय वर्ष के मात्र तीन महीना बचे होने के बावजूद अब तक न विज्ञापन निकाल कर आवेदन आमंत्रित किया गया है और न ही कोई प्रक्रिया ही प्रारंभ की गयी है. मोदी ने कहा कि पूर्व में तकनीकी संस्थानों में नामांकन ले चुके अति पिछड़ा वर्ग के छातों की छात्रवृत्ति की अधिकतम राशि में कटौती के कारण बीच मंझधार में फंस गये हैं.
जिन छात्रों ने 1 लाख तक की फीस वाले संस्थानों में नामांकन करा लिया है उन्हें अब आगे की पढ़ाई पूरी होने तक मात्र 15 हजार रुपये ही मिलेंगे. छात्रवृत्ति की जानकारी लेने के लिए संबंधित विभाग की दौड़ लगा रहे छात्रों को बताया जा रहा है कि वर्ष 2016–17 से छात्रवृत्ति बंद हो गयी है और अब अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को बैंकों से कर्ज दिलाया जायेगा. भाजपा नेता कहा कि क्या सरकार छात्रवृत्ति और बैंक द्वारा दिये गये कर्ज को एक ही समझती है. इधर, पूर्व मुख्यमंत्री सुशील मोदी का जनता के दरबारमें पूर्व उपमुख्यमंत्री कार्यक्रम मंगलवार को 1, पोलो रोड में सुबह 11 बजे से किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement