22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIHAR : प्रदेश भाजपा की नयी टीम को शाह की हरी झंडी का इंतजार

पटना. बिहार प्रदेश भाजपा की नयी टीम के नामों की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हरी झंडी मिलने के बाद होगा. वे 10 जनवरी को पटना आ रहे हैं. खरमास के तुरंत बाद नयी कमेटी की घोषणा हो जाएगी. अगले महीने की 21 तारीख को सीवान में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति में नयी टीम के […]

पटना. बिहार प्रदेश भाजपा की नयी टीम के नामों की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हरी झंडी मिलने के बाद होगा. वे 10 जनवरी को पटना आ रहे हैं. खरमास के तुरंत बाद नयी कमेटी की घोषणा हो जाएगी. अगले महीने की 21 तारीख को सीवान में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति में नयी टीम के पदाधिकारी शिरकत करेंगे. नित्यानंद राय को 30 नवंबर को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी मिली है. उसी समय से नयी कमेटी की कवायद शुरू हो गयी थी.
बताया जा रहा है कि नयी कार्यकारिणी के नामों को लेकर प्रदेश के प्रमुख नेताओं के बीच सहमति बन गयी है. नयी कमेटी में सामाजिक समीकरणों व कोर वोटरों का खास ध्यान रखा जा रहा है. नयी कमेटी में 50 फीसदी नये चेहरे होंगे. युवाओं की अधिक भागीदारी होगी. पिछले दिनों कोर कमेटी की बैठक में भाग लेने आये बिहार के प्रभारी व सह प्रभारियों के साथ नयी कमेटी के नामों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी के तीन- चार प्रमु‌ख नेताओं के साथ अच्छा खासा होमवर्क हुआ. नामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार 80 फीसदी नामों पर सहमति बन चुकी है. पिछले लोकसभा चुनाव में जिन इलाकों में पार्टी का प्रदर्शन खराब रहा था उस क्षेत्र की अधिक भागीदारी नयी कार्यकारिणी में देखने को मिल सकती है.
नयी कार्यकारिणी 2019 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है.जनवरी के पहले सप्ताह में राज्य के कुछ प्रमुख नेताओं की बैठक होगी जिसमें कार्यकारिणी के नामों को अंतिम को रूप दे दिया जाएगा. उसी लिस्ट को 10 जनवरी को अमित शाह से समक्ष रखा जायेगा. विधानसभा चुनाव के दौरान शाह ने बिहार में लंबा समय बताया था इसलिए वे नेताओं की सांगठनिक क्षमता व कौशल से परिचित हैं. नयी कमेटी में वह छाप भी दिख सकती है.
मंगल पांडेय की टीम में पदाधिकारी रहे कइयों की भूमिका बदल सकती है. बहरहाल भाजपा का अंदरुनी तापमान बढ़ा हुआ है. नेता कमेटी में जगह पाने या अपना स्थान बरकरार रखने तथा प्रमोशन के लिए दिल्ली से लेकर पटना तक के नताओं के यहां हाजरी लगा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें