पटना : बिहारमें शराबबंदी कानूनको लेकर सख्त कार्रवाई करते हुए पटना पुलिस नेआज वेटनरी डॉक्टर समेत तीन लोगों को शराब पीते दबोचा है.राजधानी पटना के राजीव नगर की पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद छापेमारीके दौरान इन तीनों को रंगे हाथों पकड़लिया.
गिरफ्तार किये गये लोगों में एक वेटनरी डॉक्टर भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इन्हें कोर्ट में पेश किया. इसके बाद कोर्ट ने इन्हेंचौदह दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया. तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद इलाके में अफरातफरी मच गया.