इस दौरान बुलेट पर पीछे बैठे सोमनाथ का सिर फूट गया. सिर फूटने से दोनों बाइक सवारों ने होमगार्ड को जम कर लताड़ लगायी. होमगार्ड का कहना था कि दोनों भाग रहे थे. जबकि, बुलेट सवार का कहना था कि गाड़ी साइड में लगाने जा रहा था. इस बीच होमगार्ड ने डंडा मार दिया. कोतवाली के इंस्पेक्टर इस मामले की जांच कर रहे हैं. ट्रैफिक एसपी का कहना है कि होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई होगी. घायल युवक का कहना है कि दिल्ली में भी ट्रैफिक नियम को लेकर सख्ती है. लेकिन, इस तरह की हरकत कोई पुलिसवाला नहीं करता है.
Advertisement
पुलिस की गुंडागर्दी, गाड़ी नहीं रोकी तो डंडा मार कर फोड़ा सिर
पटना : बिहार के पटना में हेलमेट चेकिंग के नाम पर होमगार्ड जवान की गुंडागर्दी सामने आयी है. इनकम टैक्स गोलंबर पर एक बुलेट सवार को चेकिंग के लिए रोकते वक्त होमगार्ड ने डंडा मार दिया. इस दौरान बुलेट पर पीछे बैठे युवक को डंडा लगा और उसका सिर फूट गया. वह लहूलुहान हो गया. […]
पटना : बिहार के पटना में हेलमेट चेकिंग के नाम पर होमगार्ड जवान की गुंडागर्दी सामने आयी है. इनकम टैक्स गोलंबर पर एक बुलेट सवार को चेकिंग के लिए रोकते वक्त होमगार्ड ने डंडा मार दिया. इस दौरान बुलेट पर पीछे बैठे युवक को डंडा लगा और उसका सिर फूट गया. वह लहूलुहान हो गया. इसके बाद दोनों में जम कर बहस हुई. आसपास के लोगों ने घायल युवक को गार्डिनर अस्पताल में भरती कराया है. जहां, उसको प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. इस मामले में होमगार्ड जवान के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है.
घायल युवक हिमाचल प्रदेश का रहनेवाला
दरअसल हिमाचल प्रदेश का रहनेवाला सोमनाथ दिल्ली में रहता है और वहां प्राइवेट कंपनी में काम करता है. वह कंपनी के ही काम से पटना आया था. यहां उसे मीटिंग करनी थी. शनिवार की दोपहर करीब 1.30 बजे वह अपने सहयोगी के साथ बुलेट से आर ब्लाॅक की तरफ से आया और बेली रोड जाने के लिए इनकम टैक्स गोलंबर पर टर्न लिया. इस दौरान ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात होमगार्ड जवान अंबिका पासवान ने बुलेट को रोकने का संकेत दिया. स्पीड कम नहीं हुई, तो होमगार्ड ने डंडा चला दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement