13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी का ढिंढोरा पीट अपनी ही पीठ थपथपा रहे नीतीश कुमार : मांझी

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शराबबंदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शराबबंदी का ढिंढोरा पीट-पीट कर अपनी ही पीठ थपथपाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के नाम पर जनता को […]

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शराबबंदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शराबबंदी का ढिंढोरा पीट-पीट कर अपनी ही पीठ थपथपाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के नाम पर जनता को परेशान करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दलगत भावना के कारण अपनी पार्टी के विधायकों और नेताओं पर कार्रवाईकरने से बचते रहे हैं.
पूर्वमुख्यमंत्री मांझी ने अपने बयान में कहा कि यह सच्चाई है कि नीतीश कुमार अपने विधायक, अपने दल के पदाधिकारी और विधायकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के अलावा कौन सी दलगत कार्रवाई की है, अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ललन भूइयां, मुख्यमंत्री के गृह प्रखंड के जदयू अध्यक्ष इंद्रजीत सेन के पास से 168 शराब की बोतल की बरामदगी, बड़हिया विधायक के नशे में आकर दरोगा की पिटाई की घटना के साथ-साथ रजौली में बरामद शराब के कई कार्टन के खिलाफ की गयी कार्रवाई की जानकारी जनता चाहती है.प्रेस कांफ्रेंस में वरीय उपाध्यक्ष बीएल वैश्यंत्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान,कमलेश प्रसाद चंद्रवंशी आदि मौजूद थे. के साथ होने की घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें