पटना : बिहार में शराबबंदी के समर्थन में 21 जनवरी को 5 हजार लोग मानव श्रृंखला बनायेंगे. मानव शृंखला के लिए चिह्नित सड़कों पर सुबह नौ से ग्यारह बजे प्रशासनिक, एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. एक किलोमीटर में लगभग 2000 हजार व्यक्ति मानव शृंखला बनायेंगे. मुख्य शृंखला में लगभग 56 लाख की भागीदारी होगी. इसके अलावा जिलों के अंदर बनने वाली मानव शृंखला में 1.5 करोड़ लोग शामिल होंगे.
उत्तर बिहार भी शामिल
उत्तर बिहार में मानव शृंखला का प्रस्तावित रूट 1821 किलोमीटर का होगा, जबकि दक्षिण बिहार में मानव शृंखला का प्रस्तावित रूट 1186 किलोमीटर होगा. उत्तर बिहार की शृंखला दक्षिण बिहार से महात्मा गांधी सेतु, राजेंद्र सेतु और विक्रमशीला सेतु पर मिलेगी. जिला स्तर के सभी विभागों के सभी सरकारी कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मानव शृंखला में शामिल होंगे. वहीं, आठ मार्च को प्रखंड स्तर पर पांच मीटर और जिला मुख्यालय में 10 मीटर के कैनवाश पर लिखित संकल्प के नीचे आम जनता हस्ताक्षर करेगी.
दीवारों पर होगा लेखन
इसी तरह पांच जनवरी से 20 जनवरी तक 534 प्रखंडों में 5-5 स्थानों और 38 जिलों में 20-20 स्थानों पर शराबबंदी से संबंधित नारों का दीवारों पर लेखन होगा. संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी किसी के दबाव में काम नहीं करते है, जो राजनीतिक रूप से और सामाजिक रूप से जो सही होता है वही फैसला लेते हैं. कानून अपने स्तर पर काम कर रहा है, जिस पर भी आरोप लगे हैं, उसकी जांच हो रही है.