पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वाले महागठबंधन के नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. सुशील मोदी नेगुरुवारको यहां एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश में सत्ताधारी महागठबंधन :जदयू-राजद-कांग्रेस: के कुछ नेताओं द्वारा शराबबंदी कानून की ‘धज्जियां उड़ाने’ का आरोप लगाते हुए कहा कि इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की सरकार में हिम्मत नहीं है.
सुशील मोदी ने पूछा कि शराबबंदी की सफलता के लिए मानव श्रृंखला के जरिए विश्व रिकार्ड बनाने में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बतायें कि सत्ताधारी दल से जुड़े ऐसे कुछ विधायकों व नेताओं के खिलाफ अब तक क्या कार्रवाई हुई है. बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील ने पूछा कि क्या शराबबंदी कानून की सख्ती केवल आम लोगों के लिए है और सत्ताधारी दल के विधायकों व नेताओं को इससे छूट मिली हुई है.