पटना : राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने नोटबंदी के फैसले पर जदयू के अलग स्टैंड पर प्रतिक्रिया देते हुए बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. राजद नेता ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमारभाजपा से नजदीकी बढ़ा रहे हैं और इसमें कोई आश्चर्यजनक की बात नहीं है.
इससे पहले भी राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह कई मंचों से सीएम नीतीश कुमार को लेकर बयानबाजी करचर्चा में रहे हैं. इस बार उन्होंने सीएम नीतीश कुमार परभाजपा के नजदीक जाने का आरोप लगातेहुए कहा है कि इसमें कोई आश्चर्यजनक बात भी नहीं है.
उल्लेखनीय है कि नोटबंदीकेमुद्दे पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमारने पीएम मोदी का समर्थन किया है. हालांकि उन्होंने इसको लेकर की गयी तैयारीपरसवालखड़ाकरतेहुए लोगों को हो रहीपरेशानी की ओर केंद्र सरकारको ध्यान देने की बात भी कही है.