पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि शराबबंदी के पक्ष में प्रदेश में अगामी 21 जनवरी को विश्व की सबसे लंबी 3007 किलोमीटर की राज्यव्यापी मानव श्रृंखला बनायी जायेगी. जदयू की कार्यशाला में सीएम नीतीश ने कहा कि मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ आगामी 21 जनवरी को एक राज्यव्यापी मानव श्रृंखला से किया जायेगा.
मुख्यमंत्री ने बताया कि पथ निर्माण विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये रुट मैप के अनुसार 3007 किलोमीटर पर मुख्य मानव श्रृंखला बनाने पर निर्णय लिया गया है. एक किलोमीटर में लगभग 2000 हजार व्यक्ति भाग लेंगे. इस प्रकार लगभग 56 लाख की भागीदारी मुख्य श्रृंखला में होगी.
नीतीशकुमार ने बताया कि इसके अतिरिक्त जिलों के अंदर सब रुट पर मानव श्रृंखला में 1.5 करोड़ लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी और इस प्रकार कुल 2 करोड़ से अधिक लोग इस मानव श्रृंखला में भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि उत्तर बिहार में मुख्य मानव श्रृंखला का प्रस्तावित रुट कुल 1821 किलोमीटर का है जिसमें 163 किलोमीटर लंबी पटना-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढी-सोनवर्षा, 164 किलोमीटर लंबी हाजीपुर-छपरा-सीवान-गोपालगंज, 95 किलोमीटर लंबी पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की सीमा पर बथनाहाकुटी-गोपालगंज-खजुरिया-डुमरीया-कोटवॉ होते हुए एन एच 28 तक, 274 किलोमीटर लंबी बरौनी-मुसरीघरारी- मुजफ्फरपुर-मोतिहारी-बेतिया-मंगलपुर और 45 किलोमीटर लंबी मोतिहारी-सुगौली होते हुए रक्सौल तक की मानव श्रृंखला शामिल हैं.
सीएम नीतीश ने बताया कि इसके अतिरिक्त उत्तर बिहार में 55 किलोमीटर लंबी मुसरीगरारी-दरभंगा, 78 किलोमीटर लंबी मोतिहारी-ढाका-शिवहर-सीतामढी, 348 किलोमीटर लंबी मुजफ्फरपुर-दरभंंगा-सकरी-नरहिया-भपटियाही-सिमराही-अररिया-ठाकुरगंज, 65 किलोमीटर लंबी सकरी-मधुबनी-जयनगर, 20 किलोमीटर लंबी नरहिया-लौकही, 27 किलोमीटर लंबी सिमराही- वीरपुर, 45 किलोमीटर लंबी अररिया-पूर्णियां, 229 किलोमीटर लंबी बरौनी-बेगूसराय-खगडिया-नवगछिया-कोढा-पूर्णियां-डालकोला, 20 किलोमीटर लंबी कोढा-कटिहार, 158 किलोमीटर लंबी नवगछिया-पुनौरा उदाकिशनगंज होते हुए मधेपुरा-सहरसा-सुपौल-भपटियाही और 35 किलोमीटर लंबी सहरसा-सोनवर्षा राज सिमरी बख्तियारपुर होकर बनायी जाने वाली मानव श्रृंखला शामिल है.