पटना : पटना हाईकोर्ट के पांच नवनियुक्त जजों ने शुक्रवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली. कार्यकारी मुख्य न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता ने उन्हें मार्वल हॉल में आयोजित एक सादे समारोह में शपथ दिलायी. न्यायमूर्ति अरविंद श्रीवास्तव, न्यायमूर्ति वीके सिन्हा, न्यायमूर्ति संजय प्रिय, न्यायमूर्ति अरुण कुमार और न्यायमूर्ति संजय कुमार ने शपथ ली.
गौरतलब है कि ये सभी बिहार न्यायिक सेवा पदाधिकारी रहे है और इनकी नियुक्ति अपर न्यायाधीश के रूप में दो वर्षो के लिये की गयी है. इसके साथ ही पटना हाई कोर्ट में जजों की संख्या 28 से बढ़कर 33 हो गयी है. जबकि स्वीकृत पद 55 है. इस अवसर पर जज, अधिवक्ता, अधिकारियों के अलावे बड़ी संख्या में अवकाश प्राप्त जज और महाधिवक्ता रामबालक महतो उपस्थित थे.