पटना : शराब बंदी के अभियान में तेजी लाते हुए पटना पुलिस नेबुधवार की रात शराब के एक बड़े आपूर्तिकर्ता समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया. एसएसपी कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग ईको पार्क के निकट सड़क किनारे एक होटल में शराब पार्टी का आनंद ले रहे हैं.
सूचना मिलने पर सचिवालय थाने की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और 10 लोगों को गिरफ्तार किया. यह शराब पार्टी संतोष कुमार द्वारा आयोजित की गयी थी. जिसे पूर्व में गया में विदेशी शराब की 640 बोतलों के साथ पकड़ा गया था. पुलिस ने घटनास्थल से भारत में बनी विदेशी शराब की दो बोतलें और दो खाली बोतलें जब्त कीं.
एक अन्य घटना में गांधी सेतु इलाके के आस-पास एक पेट्रोल पंप के निकट शराब पीने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. एसएसपी के निर्देश पर अगमकुआं पुलिस थाने की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और उसने चार लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
पिछले दो हफ्ते में पटना पुलिस ने अपने बढ़े हुए अभियानों के तहत जिले के विभिन्न भागों से 123 लोगों को शराबबंदी कानून के तहत गिरफ्तार किया.