पटना : बिहार के बहुचर्चित इंटर टॉपर घोटाला मामले में पटना हाइकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में कोर्ट ने बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर की जमानत याचिका पर सुनवाई कल तक के लिये टाल दी. ज्ञात हो कि इससे पहले हाइकोर्ट ने टॉपर घोटाले में संलिप्त लालकेश्वर की पत्नी उषा सिन्हा को जमानत दे दी है. वहीं दूसरी ओर बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने मीडिया को बताया है कि उषा सिन्हा की जमानत के खिलाफ ऊपरी अदालत में सरकारी जायेगी.
बिहार में हुए इंटर घोटाले में अबतक दर्जनों लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. इसी मामले में बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर और पूर्व सचिव भी गिरफ्तार हो हुए थे. एसआइटी ने इस मामले में उषा सिन्हा को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उषा सिन्हा को हाइकोर्ट से जमानत मिल चुकी है. आज हाइकोर्ट में लालकेश्वर की जमानत याचिका पर सुनवाई होने वाली थी, जिसे कोर्ट ने कल तक के लिये टाल दी है.