36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार में 9 IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, अब संभालेंगे इन विभागों की जिम्मेदारी, यहां देखें लिस्ट

बिहार सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में 9 आईएएस अधिकारियों को तबादला किया गया है. इसके साथ ही सात नवनियुक्त आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग भी की गयी है.

बिहार में एक बार फिर से आईएएस अफसरों की पोस्टिंग और ट्रांसफर की गयी है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 9 आईएएस अधिकारियों को तबादला किया गया है. इसके साथ ही सात नवनियुक्त आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग भी की गयी है. इनमें से 2020 बैच के तीन व 2021 बैच के चार आईएएस अफसर है. इनमें कुंदन कुमार को बिहार भवन, नई दिल्ली में स्थानीय आयुक्त के पद पर तैनात किया गया तो पलका सहनी को बिहार भवन, नई दिल्ली में विशेष कार्य पदाधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है.

इन अफसरों का हुआ ट्रांसफर

  1. कुंदन कुमार – बिहार भवन, नई दिल्ली में स्थानीय आयुक्त के पद पर किए गए तैनात

  2. पलका सहनी – बिहार भवन, नई दिल्ली में विशेष कार्य पदाधिकारी के पद पर किए गए तैनात

  3. अनिल कुमार झा (नवनियुक्त ) – कृषि विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर किए गए तैनात

  4. संजीव मित्तल (नवनियुक्त) – वित्त विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर किए गए तैनात

  5. संजय कुमार (नवनियुक्त) – सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर किए गए तैनात

  6. रूबी (नवनियुक्त) – वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर किए गए तैनात

  7. कृष्ण कुमार (नवनियुक्त) – वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर किए गए तैनात

  8. संजय कुमार सिंह (नवनियुक्त) – कृषि विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर किए गए तैनात

  9. अभय झा (नवनियुक्त) – सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर किए गए तैनात

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी की गयी अधिसूचना

पिछले हफ्ते 26 अफसरों का हुआ था ट्रांसफर

बता दें कि अभी पिछले हफ्ते ही बिहार सरकार ने प्रशासनिक सेवा में कई बड़े फेरबदल किए थे. उसके बाद हफ्ते के शुरू में ही 26 अफसरों का ट्रांसफर किया गया था. इनमें कई पदाधिकारियों को नयी पोस्टिंग मिली थी. जिसमें कुछ पदाधिकारी ऐसे भी थे जो पदस्थापन के इंतजार में थे.

Also Read: बिहार में भी सोशल मीडिया पॉलिसी लागू करने की तैयारी, फेसबुक- ट्विटर के उपयोग के लिए लेनी होगी अनुमति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें