20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी पर फिर साधा निशाना, कहा – स्वार्थ से जुड़ा दिखता है नोटबंदी पर कराया गया सर्वे

पटना : बिहार में पटना साहिब संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. गुरुवार को उन्होंने प्रधानमंत्री का नाम लिये बगैर अपने एक ट्वीट में कहा कि नोटबंद पर कराये गये सर्वे प्लांटेड है. यह सर्वेक्षण स्वार्थ से […]

पटना : बिहार में पटना साहिब संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. गुरुवार को उन्होंने प्रधानमंत्री का नाम लिये बगैर अपने एक ट्वीट में कहा कि नोटबंद पर कराये गये सर्वे प्लांटेड है. यह सर्वेक्षण स्वार्थ से जुड़ा है.

https://twitter.com/ShatruganSinha/status/801533882570936320

बुधवार की देर रात माइक्रोब्लॉगिंग सोशल साइट ट्विटर पर उन्होंने तीन पोस्ट में लिखे ट्वीट में भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए कराये गये सर्वे और प्लांटेड स्टोरी को अब बंद करो. इसकी गहराई में जाना होगा. उन्होंने ट्वीट में कहा कि गरीबों, पीड़ितों, शुभचिंतकों, मतदाताओं, समर्थकों और महिलाओं के दर्द को समझना जरूरी है. उन्होंने कहा है कि हमारे देश की माताओं और बहनों के द्वारा विशेष परिस्थितियों के लिए कई सालों में जमा की गयी राशि को कालेधन से जोड़कर नहीं देखा जा सकता.

https://twitter.com/ShatruganSinha/status/801535860680183808

भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के ये कड़वे बोल तब आये हैं, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सरकार के द्वारा कराये गये एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए यह कहा कि देश के करीब 90 फीसदी लोग 1000 और 500 रुपये के पुराने नोटों के चलन बंद होने के समर्थन में हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कालेधन पर काबू पाने के तरीकों में से एक नोटबंदी को भी मान रहे हैं और इसके लागू हो जाने के बाद वे लगातार जनता का अपार समर्थन मिलने की बात कर रहे हैं.

इसके अलावा, बुधवार को ही सी-वोटर की ओर से कराये गये कुछ संसदीय क्षेत्र में कराये गये सर्वेक्षण के हवाले से यह कहा गया है कि देश के करीब 80 से 86 फीसदी लोग नोटबंदी के समर्थन में हैं. इस कंपनी की ओर से देश के शहरी, अर्द्ध शहरी और ग्रामीण इलाकों में लोगों से पूछे गये सवाल के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है. बुधवार को मीडिया में सरकारी और निजी तौर पर नोटबंदी के समर्थन में आने वाले सर्वेक्षणों के बाद देर रात को भाजपा सांसद ने ट्वीट के जरिये प्रधानमंत्री मोदी पर वार करते हुए सर्वेक्षणों के इस स्वार्थपूर्ण खेल को रोकने की सलाह दे डाली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें