22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश ने की आपात बैठक, रिपोर्ट कार्ड पेश करने का कार्यक्रम किया रद्द

पटना. ट्रेन हादसे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को ‘रिपोर्ट कार्ड’ जारी करने के लिए होनेवाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया. महागंठबंधन सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद यह कार्यक्रम होनेवाला था. मुख्यमंत्री ने हादसे की जानकारी मिलने के बाद तुरंत अपने सरकारी आवास पर आला […]

पटना. ट्रेन हादसे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को ‘रिपोर्ट कार्ड’ जारी करने के लिए होनेवाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया. महागंठबंधन सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद यह कार्यक्रम होनेवाला था.
मुख्यमंत्री ने हादसे की जानकारी मिलने के बाद तुरंत अपने सरकारी आवास पर आला अधिकारियों की आपात बैठक बुलायी, जिसमें मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. बैठक में स्थिति की समीक्षा की गयी. मुख्यमंत्री ने प्रत्यय अमृत, रेल आइजी और पुलिस के आइजी स्तर के एक अन्य अधिकारी काे तुरंत कानपुर घटनास्थल पर जाने को कहा. दोपहर बाद ये अधिकारी राज्य सरकार के हेलीकाॅप्टर से घटनास्थल पर पहुंचे.
मुख्यमंत्री ने हादसे में मरनेवाले बिहार के यात्रियों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 50-50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने ईश्वर से मृतकों के परिजनों को दुख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करने और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.
आपदा प्रबंधन विभाग ने हेल्पलाइन सेेंटर बनाया है, जो घटनास्थल पर मौजूद रेल और यूपी व बिहार सरकार के अधिकारियों से समन्वय कर मुख्यमंत्री आवास को जानकारी दे रहा है.
पहुंचने लगे थे मंत्री-अधिकारी
रिपोर्ट कार्ड जारी होने की सारी तैयारियां हो चुकी थीं. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद के बाहर होर्डिंग लग चुके थे. हॉल में मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों के लिए स्टेज सज चुके थे.
विधायकों, विधान पार्षदों, अधिकारियों व मीडियाकर्मियों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गयी थी, लेकिन हादसे के कारण दो घंटे पहले ही इसे स्थगित कर दिया गया. कुछ लाल और नीली बत्ती लगी गाड़ियों से मंत्री व अधिकारी पहुंचे, जिन्हें कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना नहीं मिल सकी थी. गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने उन्हें कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना दी, तो वे लौट गये. कार्यक्रम में लंच की भी व्यवस्था की गयी थी. कैटरर को भी कार्यक्रम के स्थगित होने की सूचना दी गयी, जिसके बाद वे भी आनन-फानन में अपना सामान समेटते नजर आये. तुरंत हॉल के अंदर-बाहर लगे पोस्टर और होर्डिंग भी हटाये गये.
मृतकों में बिहार के यात्री
ब्रह्मानंद प्रसाद, नरेंद्र कुमार सिन्हा (पटना सिटी),रंजन कुमार (कुरथौल)
बीएसएफ जवान अनिल किशोर (रोहतास), डॉ कोमल सिंह (डुमरांव), रत्निका सिंह व बेटी श्रुति (सीवान), रामाकांत त्रिवेदी (नालंदा)
शिव कुमार (नावकोठी), राम कुमार
(समस्तीपुर ), नाजीर अहमद (समस्तीपुर), एसबी सिंह, भगवान िसंह (भोजपुर), जिवीतेश कुमार (मुंगेर) सविता श्रीवास्तव (गया)
हेल्पलाइन नंबर
पटना – 0612- 2202290, 2202291, 2202292,7992388463
मुगलसराय- 05412-251258, 05412-254145
हाजीपुर- 06224-272230
झांसी – 0510-1072
उरई- 05162-1072
कानपुर – 0512-1072
पुखरयां- 05113-270239
ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि परिजनों को यह अपूरणीय क्षति बरदाश्त करने की ताकत और हौसला दे.
प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रपति
हादसे को लेकर हो रहे दुख को शब्दों में बयां नहीं कर सकता. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
दुर्घटना के बाद राहत कार्य संचालित किये जा रहे हैं. चिकित्सकीय एवं अन्य मदद पहुंचायी गयी है. जांच के आदेश दिये गये हैं.
सुरेश प्रभु, रेल मंत्री
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel