11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू ने कहा- महागंठबंधन में राजद की सीटें ज्यादा, इसलिए जिम्मेदारी बड़ी

पटना / गया : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गया के टिकारी स्थित सहदेव यादव उच्च विद्यालय में गोवर्धन पूजा के अवसर पर आयोजित दंगल प्रतियोगिता के समारोह में बोलते हुए कहा कि वह बिहार को भी चमका देंगे. लालू ने इस दौरान कहा कि जैसे मैंने रेलवे को चमकाया था और उसकी सूरत […]

पटना / गया : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गया के टिकारी स्थित सहदेव यादव उच्च विद्यालय में गोवर्धन पूजा के अवसर पर आयोजित दंगल प्रतियोगिता के समारोह में बोलते हुए कहा कि वह बिहार को भी चमका देंगे. लालू ने इस दौरान कहा कि जैसे मैंने रेलवे को चमकाया था और उसकी सूरत बदल दी थी. उसी तरह बिहार को भी चमका देंगे. लालू ने लोगों से यह भी वादा कर दिया कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे लोगों से वोट मांगने नहीं आयेंगे. लालू ने कहा कि बिहार की सरकार में सबसे ज्यादा सीटें राष्ट्रीय जनता दल की है इसलिए विकास की ज्यादा जिम्मेदारी राजद पर बनती है.

बिहार को चमकाने की बात

इस दौरान लालू ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. लालू ने कहा कि 56 इंच का सीना कहां गायब हो गया. लालू ने कहा कि देश की सीमा पर रोज नौजवान सैनिक शहीद हो रहे हैं. लालू ने आरोप लगाया कि केंद्र में जब भी बीजेपी की सरकार बनती है. सैनिकों के शहीद होने की संख्या बढ़ जाती है. करगिल का युद्ध इसका प्रमाण है. लालू ने लोगों को अलर्ट किया और कहा कि लोगों को अफवाह से बचना चाहिए. लालू ने युद्ध से पहले जम्मू-कश्मीर की हालत को ठीक करने की बात कही. लालू ने पीएम मोदी के खाते में 15 लाख रुपये लाने के वादे पर तंज कसते हुए कहा कि ना बेरोजगारों को नौकरी मिली और ना ही महंगाई कम हुई.

पीएम पर बोला हमला

लालू यादव ने यह भी कहा कि बिहार में एक मजबूत महागंठबंधन है. किसी के प्रयास से यह टूटने वाला नहीं है. भारतीय जनता पार्टी वाले लाख प्रयास कर लें. यह गंठबंधन नहीं टूटेगा. लालू ने कहा कि नीतीश कुमार सात निश्चय योजना को धरातल पर उतारकर बिहार को चमकाएंगे. लालू ने सात निश्चय के जल्द पूरे होने की बात कहते हुए कहा कि सूबे में गरीबों को शुद्ध पानी, नाली, गली और शौचालय के साथ बेहतर शिक्षा मुहैया करायी जायेगी. लालू ने कहा कि एनडीए गंठबंधन की सरकार में बारिश भी नहीं होती थी. इस बार बारिश ज्यादा हुई है और किसान खुश हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel