17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का जबरदस्त विरोध, करण के पोस्टर पर पोती कालिख

पटना : राजधानी पटना में फिल्म‘ऐ दिल है मुश्किल’ को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ. इस फिल्म के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आये और फिल्म में पाकिस्तान के कलाकारों को लिये जाने के विरोध में करण जौहर का जमकर विरोध हुआ. पोस्टर जलाये गये और नारेबाजी भी हुई. आक्रोशित लोगों ने करण के पोस्टर […]

पटना : राजधानी पटना में फिल्म‘ऐ दिल है मुश्किल’ को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ. इस फिल्म के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आये और फिल्म में पाकिस्तान के कलाकारों को लिये जाने के विरोध में करण जौहर का जमकर विरोध हुआ. पोस्टर जलाये गये और नारेबाजी भी हुई. आक्रोशित लोगों ने करण के पोस्टर पर कालिख पोत दी और उसके चेहरे को बिगाड़कर मीडिया के सामने दिखाया. पाकिस्तान के कलाकारों के समर्थन में करण जौहर के बयान के बाद विभिन्न संगठनों ने करण जौहर का पुतला फूंका और विरोध में नारेबाजी की. राजधानी के चर्चित सिनेमा हॉल मोना के सामने युवाओं ने फिल्म का जबरदस्त विरोध किया.

करण जौहर का विरोध

हॉलांकि विरोध के बाद भी फिल्म के कई शो पूरी तरह फुल चल रहे हैं. भारी संख्या में दर्शकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इतना ही नहीं काफी संख्या में लड़के और लड़कियां फिल्म देखने के लिये पहुंच रहे हैं. गौरतलब हो कि उरी हमले के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध शुरू हो गया था. इसे लेकर काफी तीखी प्रतिक्रिया वॉलीवुड के कलाकारों की तरफ से भी आयी थी. यहां तक नाना पाटेकर ने पाक कलाकारों का समर्थन करने वालों की खिंचाई भी की थी. करण जौहर ने पाकिस्तानी कलाकारों को सपोर्ट किया था उसके बाद से ही करण के इस फिल्म को लेकर विरोध शुरू हो गया था.

भाजपा ने भी किया विरोध

भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज करण जौहर की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ को प्रदर्शित किये जाने का विरोध करते हुए यहां एक सिनेमाघर के सामने प्रदर्शन किया. तिरंगा लिये हुए प्रदर्शनकारियों ने फिल्म के निर्माता और निर्देशक करण जौहर का पुतला जलाया और गांधी मैदान के नजदीक स्थित सिनेमाघर के सामने उनके पोस्टर पर कालिख पोत दी. वे फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान को लिये जाने पर जौहर के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. यह फिल्म आज देश भर में रिलीज हुई है. पटना विश्वविद्यालय भाजपा मंडल के नेता राकेश गुप्ता ने बताया कि हम फिल्म का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इसमें एक पाकिस्तानी अभिनेता को लिया गया है. हम पाकिस्तानी कलाकारों को तब तक भारत में काम करने की अनुमति नहीं दे सकते जब तक हमारे लोगों विशेषकर जवानों को पाकिस्तानी सेना निशाना बनाती रहेगी और आतंकवादियों को शरण देती रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें