36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लखनऊ मंडल में इंटरलॉकिंग 16 ट्रेनों का बदला गया रूट

पटना : उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल क्षेत्र के अधीनपुर-मुसाफिरखाना-शिवनगर रेलखंड पर इंटरलॉकिंग का कामचल रहा है. इससे पूर्व मध्य रेल से खुलने या गुजरने वाली हरिद्वार-हावड़ा,पटना-कोटा, श्रमजीवी, फरक्का व हिमगिरी सहित 16 ट्रेनों की रूट में बदलाव किया गया है. पूमरे केमुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया किट्रेनों के परिचालन दुरुस्त करने […]

पटना : उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल क्षेत्र के अधीनपुर-मुसाफिरखाना-शिवनगर रेलखंड पर इंटरलॉकिंग का कामचल रहा है. इससे पूर्व मध्य रेल से खुलने या गुजरने वाली हरिद्वार-हावड़ा,पटना-कोटा, श्रमजीवी, फरक्का व हिमगिरी सहित 16 ट्रेनों की रूट में बदलाव किया गया है. पूमरे केमुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया किट्रेनों के परिचालन दुरुस्त करने के लिए इंटरलॉकिंग सिस्टम विकसित किया जा रहा है. इसको लेकर ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.
इन ट्रेनों के रूट में किया गया है बदलाव
25-27 सितंबर तक हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्स लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी होकर चलेगी
26-28 सितंबर तक कोटा-पटना एक्स लखनऊ-फैजाबाद-जफराबाद-वाराणसी होकर चलेगी.
26-28 सितंबर तक दिल्ली–मालदा टाउन फरक्का एक्स लखनऊ–फैजाबाद–सुल्तानपुर होकर चलेगी.
26 सितंबर को चंडीगढ़–पाटलिपुत्र एक्स लखनऊ–प्रतापगढ़–वाराणसी होकर चलेगी.
26-28 सितंबर तक हावड़ा–अमृतसर एक्स सुल्तानपुर–फैजाबाद–लखनऊ होकर चलेगी.
26-28 सितंबर तक अमृतसर– हावड़ा एक्स लखनऊ–फैजाबाद–सुल्तानपुर होकर चलेगी.
– 26 सितंबर को मालदा टाउन–दिल्ली फरक्का एक्स सुल्तानपुर–फैजाबाद–लखनऊ होकर चलेगी.
– 26 सितंबर को जम्मूतवी–हावड़ा हिमगिरी एक्स लखनऊ–प्रतापगढ़–वाराणसी होकर चलेगी.
27-29 सितंबर तक राजगीर–नई दिल्ली श्रमजीवी एक्स सुल्तानपुर–फैजाबाद–लखनऊ होकर चलेगी.
27 सितंबर को अंबाला–बरौनी हरिहरनाथ एक्स लखनऊ–प्रतापगढ़–वाराणसी होकर चलेगी.
29 सितंबर को बरौनी–अम्बाला हरिहरनाथ एक्स सुल्तानपुर–फैजाबाद–लखनऊ होकर चलेगी.
28 सितंबर को रक्सौल–दिल्ली सराय रोहिल्ला सद्भावना एक्स सुल्तानपुर–फैजाबाद–लखनऊ होकर चलेगी.
28 सितंबर को इंदौर–राजेन्द्रनगर एक्स लखनऊ–फैजाबाद–जफराबाद–वाराणसी होकर चलेगी.
28 सितंबर को रक्सौल–दिल्ली सराय रोहिल्ला सद्भावना एक्स वाराणसी–जफराबाद–फैजाबाद–लखनऊ होकर चलेगी.
27 सितंबर को हावड़ा–जम्मूतवी हिमगिरी एक्स वाराणसी–प्रतापगढ़–लखनऊ होकर चलेगी.
28 सितंबर को देहरादून–हावड़ा उपासना एक्स लखनऊ–प्रतापगढ़–वाराणसी होकर चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें