Advertisement
प्रेमिका के पिता की हत्या की साजिश फेल, युवक को जेल
प्रेमिका के माध्यम से प्रोपर्टी भी हड़पना चाहता था युवक दीघा से पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार पटना : लूट-छिनैती करने वाला अपराधी रितेश सिंह ने इस बार बड़ी साजिश रची थी. उसने दीघा के अखंड ज्योति अस्पताल गली में रहने वाली एक युवती को प्रेमजाल में फंसाया और उसके पिता की प्रोपर्टी को […]
प्रेमिका के माध्यम से प्रोपर्टी भी हड़पना चाहता था युवक
दीघा से पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
पटना : लूट-छिनैती करने वाला अपराधी रितेश सिंह ने इस बार बड़ी साजिश रची थी. उसने दीघा के अखंड ज्योति अस्पताल गली में रहने वाली एक युवती को प्रेमजाल में फंसाया और उसके पिता की प्रोपर्टी को हड़पने की साजिश रच डाली. वह प्रेमिका से पिता की प्रोपर्टी के सारे कागजात को लाने के लिए बोला था. सोमवार को कागजात उसके हाथ लग जाता और एक ब्रोकर की मदद से वह जमीन को अपने नाम करा लेता. इसके बाद प्रेमिका के पिता की हत्या करने की साजिश थी, लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गयी और वह गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी के अनुसार वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के खोकशा कल्याण गांव के रहनेवाले रितेश सिंह के खिलाफ देसरी थाने में वर्ष 2007 में लूट का मामला दर्ज हुआ था.
तब पुलिस उसकी तेजी से तलाश कर रही थी. इस पर बिहार छोड़ कर चला गया था. वह पंजाब के लुधियाना में अपनी पहचान छुपा कर रह रहा था. काफी दिन बीत जाने के बाद अब उसका वैशाली आना-जाना होने लगा था. इस दौरान रितेश के गांव के ही एक लड़के की शादी पटना के दीघा में हुई. उसके माध्यम से रितेश दीघा आना-जाना शुरू कर दिया.
जानकारी के अनुसार इसी दौरान विश्वनाथ महतो की पुत्री से उसके प्रेम संबंध हो गये. बातचीत होने लगी, बाद में रितेश की नजर विश्वनाथ की प्रोपर्टी पर पड़ी. इसके बाद उसने साजिश रची और विश्वनाथ की जमीन को हड़पने की साजिश रची. उसने अपनी प्रेमिका को इसके लिए तैयार किया और जमीन के सारे पेपर लाने के लिए बोला. साजिश के तहत कागजात लेने के बाद वह जमीन पर कब्जा कर लेता और फिर विश्वनाथ की हत्या कर देता. लेकिन, इसके पहले ही मामला उजागर हो गया. पुलिस के अनुसार सूचना मिलते ही पुलिस ने दीघा में युवक के आने का इंतजार करने लगा और उसके आते ही रितेश को पकड़ लिया गया.
गांव के लड़के से बात पहुंची पुलिस के पास
बताया जाता है कि रितेश ने पूरी साजिश का जिक्र अपने गांव के लड़के से किया था, जिसकी दीघा में ससुराल है. इसके बाद यह बात पुलिस के पास पहुंची और फिर पुलिस ने रितेश के दीघा आते ही गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने साजिश की बात कबूल की है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement