15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता कहते हैं कश्मीर चले जाओ, पाक के लिए लड़ो

बेटे ने बाप पर लगाया सनसनीखेज आरोप, कहा पटना/सुपौल : पिता ने घर चलाने का पैसा व जमीन जायदाद में मनमाना हिस्सा नहीं दिया, तो युवक ने पिता पर गंभीर आरोप लगा दिया. बेटे ने आरोप लगाया है कि पिता कश्मीर चले जाने और जेहादी बन कर पाकिस्तान के लिए लड़ने के लिए कहता है. […]

बेटे ने बाप पर लगाया सनसनीखेज आरोप, कहा

पटना/सुपौल : पिता ने घर चलाने का पैसा व जमीन जायदाद में मनमाना हिस्सा नहीं दिया, तो युवक ने पिता पर गंभीर आरोप लगा दिया. बेटे ने आरोप लगाया है कि पिता कश्मीर चले जाने और जेहादी बन कर पाकिस्तान के लिए लड़ने के लिए कहता है. सुपौल में वार्ड संख्या पांच के डकहीघाट मोहल्ले में रहनेवाले राजाउद्दीन ने अपने पिता शाहबुद्दीन पर उसे आतंकवादी बनने का दबाव देने का आरोप लगाया है. बेटा ने आरोप लगाया है कि पिता कहते हैं कि आतंकी बन जाओ. पाकिस्तान के लिए लड़ोगे तो पैसा और जन्नत भी मिलेगा.
थानाध्यक्ष ने किया मामले से इनकार : सदर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. वार्ड नंबर पांच डकहीघाट का युवक राजाउद्दीन, पिता शाहबुद्दीन का अपने भाई व पिता से पारिवारिक विवाद चल रहा है. वह बेरोजगार है व उसकी संगति भी अच्छी नहीं है. वह पैसा व जमीन में हिस्सा के लिए अपने परिवार से बराबर झंझट करता रहता है. इस कारण से उसके भाई व पिता ने उसे परिवार से अलग कर दिया है. हाल ही में इस संबंध में मोहल्ले में इस मामले को लेकर पंचायती भी हुई थी, जिसमें राजाउद्दीन को समझाने का प्रयास किया गया है. लेकिन वह फैसले पर राजी नहीं हुआ और अपने परिवार पर अनर्गल आरोप लगाता रहता है.
मुंगेर में रहता है पिता
राजाउद्दीन का पिता मुंगेर मदरसे में मौलवी की नौकरी करते हैं. वे बहुत ही सीधे-सादे इनसान हैं. बेटे की कारस्तानी से हमेशा परेशान रहते हैं. राजाउद्दीन का बड़ा भाई पहले मुंबई में रहता था. लेकन राजाउद्दीन की करतूत की वजह से वह मुंबई छोड़ कर घर आ गया और उसकी मनमानी पर रोक लगाया, तो राजाउद्दीन अपने भाई व भाभी से भी मारपीट करने लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें