22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिपोर्ट में खुलासा : झंडा पाकिस्तानी ही था, नारे पर कन्फ्यूजन की स्थिति

पटना. पटना शहर में जुलाई के अंतिम सप्ताह में केंद्र सरकार के विरोध में जो प्रदर्शन हुआ था, उसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे वहां के झंडे के साथ लगे थे. इस बेहद संवेदनशील मामले की जांच एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) से करवायी गयी है. इसकी रिपोर्ट में स्पष्ट हो गया है कि प्रदर्शन के दौरान […]

पटना. पटना शहर में जुलाई के अंतिम सप्ताह में केंद्र सरकार के विरोध में जो प्रदर्शन हुआ था, उसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे वहां के झंडे के साथ लगे थे. इस बेहद संवेदनशील मामले की जांच एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) से करवायी गयी है. इसकी रिपोर्ट में स्पष्ट हो गया है कि प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान का ही झंडा उपयोग किया गया था. परंतु ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे सही में लगे या नहीं, इसे लेकर वीडियो टेप की आ‌वाज से स्पष्ट नहीं हो रहा है.

इसे लेकर एफएसएल भी कन्फ्यूज है. जांच एजेंसी का कहना है कि चूंकि यह प्रदर्शन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) के बैनर तले हुआ था. नारेबाजी में बहुत ज्यादा शोर-शराबा होनेे से पॉपुलर और पाकिस्तान शब्द आपस में मिले हुए सुनाई दे रहे हैं. इसलिए पॉपुलर फ्रंट जिंदाबाद बोला जा रहा है या पाकिस्तान जिंदाबाद, यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो रहा है.

इस कन्फ्यूजन की स्थिति में इसे राष्ट्र विरोधी नारा स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है. हालांकि रिपोर्ट में पाकिस्तान के झंडा को लहराने की बात साफतौर पर कही गयी है. इस दौरान मुस्लिम लीडर जाकिर नायक और अकबरुद्दीन ओबैसी के पक्ष में भी नारेबाजी हुई है. यह भी स्पष्ट हो गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel