13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में बाढ़ से 6 और की मौत, 37.53 लाख आबादी प्रभावित

पटना : बिहार में गंगा सहित अन्य नदियों में हाल में आयी बाढ़ से पिछले 24 घंटे के दौरान 6 और लोगों की मौत होने के साथ 37.53 लाख आबादी प्रभावित है. बिहार आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश में हाल में आयी बाढ़ से पिछले 24 घंटे के दौरान 6 और […]

पटना : बिहार में गंगा सहित अन्य नदियों में हाल में आयी बाढ़ से पिछले 24 घंटे के दौरान 6 और लोगों की मौत होने के साथ 37.53 लाख आबादी प्रभावित है. बिहार आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश में हाल में आयी बाढ़ से पिछले 24 घंटे के दौरान 6 और लोगों की मौत होने के साथ इससे मरने वालों की संख्या अब 67 हो गयी है. पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में बाढ़ से भोजपुर जिला में 6 अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी है. हाल में आयी बाढ़ से कुल 67 लोगों की मौत हो गयी है जिनमें भोजपुर जिला में 21, समस्तीपुर में 11, बेगूसराय में 9, वैशाली में 7, खगड़िया में 6, सारण में 5, लखीसराय 3, भागलपुर में 2 और पटना, बक्सर एवं मुंगेर जिला में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

बाढ़ से प्रदेश के कुल 24 जिला प्रभावित

बिहार में हाल में आयी बाढ़ से प्रभावित हुए और मरने वाले मवेशियों की कुल संख्या क्रमश: 3.70 लाख और 59 है. उल्लेखनीय है कि इस मौसम में दो चरणों में अब तक आयी बाढ़ से प्रदेश के कुल 24 जिला की 71.70 लाख आबादी प्रभावित हुई और अब तक कुल 162 लोगों की जान जा चुकी है. बिहार में इन दिनों गंगा नदी के बढ़े हुए जल स्तर एवं तेज जल प्रवाह के कारण इस नदी के किनारे अवस्थित जिलों यथा बक्सर, भोजपुर, पटना, वैशाली, सारण, बेगूसराय, समस्तीपुर, लखीसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर एवं कटिहार जिलों में कमोबेस बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पटना, वैशाली, भोजपुर एवं सारण जिला के दियारा क्षेत्र :नदी किनारे वाले इलाके: बाढ़ से अधिक प्रभावित हैं.

644 राहत शिविरों में रह रहे हैं शरणार्थी

इन 12 जिलों की 37.53 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित है जिनमें से 7.15 लाख लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और इनमें से 3.92 लाख लोग सरकार द्वारा चलाये जा रहे 644 राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं. बिहार में फिर से आई बाढ़ से प्रभावित जिलों में राहत एवं बचाव कार्य जारी है. प्रभावित लोगों को दियारा क्षेत्र से सुरक्षित निकालकर राहत शिविरों में लाया जा रहा है, जहां उनके लिए पका हुआ भोजन, पीने का पानी, महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय, स्वास्थ्य जांच, जरूरी दवाएं, साफ-सफाई एवं प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है.

राहत बचाव कार्य जारी

बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालने के लिए कुल 2818 नावें परिचालित की जा रही हैं तथा एन0डी0आर0एफ और एस0डी0आर0एफ0 की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं. इस बीच आइएएस वाइफ एसोसिएशन ने बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य के लिए एक लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिये आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा. ज्ञातव्य है कि आइएएस वाइफ एसोसिएशन द्वारा हमेशा मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान दिया जाता है. बिहार में आयी वर्तमान आपदा के लिये सामाजिक स्तर से प्राप्त होने वाला यह पहला अंशदान है.मुख्यमंंत्री ने आइएएस वाइफ एसोसिएशन को अंशदान करने के लिये धन्यवाद दिया तथा उनकी इस सामाजिक पहल की सराहना की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel