पटना : बिहार में बाढ़ को लेकरजारी सियासी बयानबाजी के बीचमंगलवारको सूबेके पूर्वमुख्यमंत्रीएवंहमकेराष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. जीतनराममांझी ने आज कहा कि सीएम नीतीश कुमार के अहंकार के कारण बिहार के बाढ़ पीड़ितों को केंद्रीय मदद नहीं मिल पा रही है.
जीतन राम मांझीने आगे हमला तेज करते हुए कहा कि नीतीश कुमार गुरूर में हैं क्योंकि वे पीएम बनने के सपने देख रहे हैं.इसीको लेकर वे प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी और केंद्र सरकार से सीधे मुंह बात करने तक को नहीं तैयार है. उन्होंने कहा किमुख्यमंत्री जब खुद से मदद नहीं मांग रहे तो ऐसे में केंद्र सरकार बिहार को क्यों ज्यादा मदद देगी.