14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के बाढ़ पीड़ितों का कर्ज माफ करे सरकार : पप्पू यादव

पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने बाढ़ पीड़ित इलाकों के सभी लोगों के सभी प्रकार का कर्ज माफ करने की मांग की है. उन्होंने पशु क्षति, फसल क्षति, जन क्षति के लिए पर्याप्‍त मुआवजा तत्‍काल दिये जाने की भी मांग की. बाढ़ पीड़ित पटना और […]

पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने बाढ़ पीड़ित इलाकों के सभी लोगों के सभी प्रकार का कर्ज माफ करने की मांग की है. उन्होंने पशु क्षति, फसल क्षति, जन क्षति के लिए पर्याप्‍त मुआवजा तत्‍काल दिये जाने की भी मांग की. बाढ़ पीड़ित पटना और वैशाली जिलों के कई इलाकों का दौरा करने के बाद गुरुवार को उन्‍होंने पत्रकारों से कहा पिछले एक सप्‍ताह से धमौन, महनार, राघोपुर, नकटा दियारा में बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है. लाखों लोग बाढ़ से घिरे हुए हैं. उन तक पर्याप्त राहत सामग्री नहीं पहुंच रही है. बच्‍चे भूख से परेशान हैं. पशुओं को चारा नहीं मिल रहा है.

सांसद श्री यादव ने कहा कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू यादव बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं. वह मोटर साइकिल से बाढ़ प्रभावित कई इलाकों में गये और वहां की स्थिति का जायजा लिया. राज्‍य सरकार बाढ़ पीड़ितों तक राहत पहुंचाने में नाकामयाब साबित हो गयी है. राघोपुर उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव का विधान सभा क्षेत्र है. वहां लोगों के समक्ष राहत सामग्री के लाले पड़े हुए हैं. राज्‍य के कई जिले बाढ़ से त्रस्‍त हैं. पीड़ितों तक राहत सामग्री नहीं पहुंच रही है. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार यूपी और दिल्ली के कार्यक्रमों में व्‍यस्‍त हैं. जनता दाने-दाने कीतरसरही है. मुख्‍यमंत्री पार्टी के जनाधार विस्तार की राजनीति कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें